UP: प्रसूता की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर किया हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

रायबरेली के बछरावां में परिजनों अस्पताल के सामने प्रसूता का शव रखकर हंगामा किया। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की मौत हो गई।

Raebareli: Angry With The Death Of The Pregnant Woman, The Family Members  Created A Ruckus. - Amar Ujala Hindi News Live - Up:प्रसूता की मौत से नाराज  परिजनों ने अस्पताल के सामने

रायबरेली के बछरावां कस्बे के निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान प्रसूता की गलत ढंग से ऑपरेशन कर दिया गया। हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया वहां पर उसकी मौत हो गई। मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल के सामने मृतका का शव रखकर कर लगभग छह घंटे तक हंगामा किया।

शिवगढ़ के अलौलापुर मजरे तौली गांव के रहने वाले अजय कुमार ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि बीती 15 अगस्त को उनके छोटे भाई आशीष कुमार की पत्नी ममता उर्फ पूजा (23) जो की 9 माह की गर्भवती थी। पहले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुरौना महाराजगंज लेकर गए, वहां से उसे बछरावां कस्बे के एक निजी हॉस्पिटल की गाड़ी मंगवाकर भर्ती करा दिया।

परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल के डॉक्टर ने ममता का लापरवाही से सिजेरियन ऑपरेशन कर दिया, जिससे ममता की हालत बिगड़ती देख उसे तुरंत दूसरे निजी हॉस्पिटल भेज दिया लेकिन वहां हॉस्पिटल प्रबंधन ने भर्ती नहीं किया तो फिर वहां से ममता को क्वीन मेरी अस्पताल लखनऊ ले गए, जहां इलाज से पहले ममता की मौत हो गई।

अजय कुमार का आरोप है कि उनके भाई की पत्नी ममता की मौत हॉस्पिटल के डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही से हुई है। इस बारे में थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कार्रावाई की जाएगी।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई