MP Crime: 15 वर्षीय किशोरी को मानव तस्करी कर जबरन शादी के लिए भेजा हरियाणा, 2 आरोपी गिरफ्तार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

कटनी न्यूज़: 15 वर्षीय नाबालिग को हरियाणा में बेचा, पुलिस ने सुरक्षित छुड़ाया

कटनी जिले के रंगनाथ थाना क्षेत्र से मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। यहां 15 साल की एक किशोरी को उसकी सहेली की मां ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हरियाणा में बेच दिया और जबरन उसकी शादी करा दी। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।कटनी से हरियाणा तक हड़कंप: 15 साल की लड़की का रेस्क्यू, मास्टरमाइंड महिला  समेत 2 गिरफ्तार

ऐसे हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला सपना गुर्जर ने किशोरी को बहला-फुसलाकर हरियाणा के युवक रॉबी जाट (25) को करीब 1.5 लाख रुपये में बेच दिया। परिजन जब 15 दिन बाद घर लौटे और बेटी गायब मिली तो उन्होंने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई।

एसपी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी नवीन नामदेव और टीम हरियाणा के पलवल जिले पहुँची। वहां से किशोरी को सकुशल छुड़ाया गया और आरोपियों को पकड़कर कटनी लाया गया।

गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सपना गुर्जर नाबालिग लड़कियों की तस्करी और जबरन शादी कराने वाले एक नेटवर्क से जुड़ी है। इसमें झांसी और हरियाणा के कई लोग शामिल बताए जा रहे हैं। फिलहाल सपना गुर्जर और रॉबी जाट जेल भेज दिए गए हैं, जबकि किशोरी को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है।

थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि इस रैकेट से जुड़े बाकी लोगों की तलाश जारी है और जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई