Mammootty Health Update: पूरी तरह दुरुस्त हुए अभिनेता ममूटी, दुआओं के लिए जताया प्रशंसकों का आभार

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Malayalam Actor Mammootty: ममूटी के फैंस के लिए खुशखबरी है। मलयालम अभिनेता अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। वे जल्द ही वापसी करेंगे और एक्शन का दम दिखाएंगे।

Mammootty fully recovered Malayalam actor expected to return soon Know About his Health Update

विस्तार

बीते कुछ वक्त से मलयालम अभिनेता ममूटी अपनी खराब सेहत के चलते खबरों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए गए कि वे खराब सेहत से जूझ रहे हैं और इस तरह की खबरों ने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी। मगर, प्रशंसकों के लिए अब राहत की खबर है। ममूटी अब पूरी तरह फिट हैं। दिलचस्प बात यह है कि वे जल्द एक्शन का दम दिखाते नजर आएंगे।

अभिनेता के मेकअप मैन शेयर किया पोस्ट
ममूटी के स्वस्थ होने की खबर को प्रोड्यूसर जॉर्ज और एंटो जोसेफ ने एक पोस्ट से कन्फर्म किया है। इसके अलावा एक्टर के मेकअप मैन ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें अभिनेता हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने फैंस और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया है।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई