Delhi Fire: हवा आने-जाने का भी न था रास्ता, गोदाम में खाना खाते हुए काले धुएं के गुबार में चली गईं 4 जिंदगियां

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

पश्चिम दिल्ली के राजा गार्डन क्षेत्र में सोमवार दोपहर में तीन मंजिला इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग लग गई। इसमें दूसरी मंजिल पर स्थित गोदाम में खाना खा रही तीन युवतियों समेत पांच लोग फंस गए। एक युवक ने किसी तरह सीढि़यों से फिसलकर अपनी जान बचा ली, लेकिन तीन युवतियां व एक युवक की दम घुटने से मौत हो गई।

Fire breaks out in electronics showroom in Delhi, four people including three women die due to suffocation

दिल्ली में दोपहर के करीब ढाई बजे इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में काम करने वाली तीनों युवतियां पायल, आयुषी, अमनदीप व रवि और संदीप दूसरी मंजिल के गोदाम में खाना खाने पहुंचे। सभी खाने में व्यस्त थे कि इन सभी ने सीढ़ियों से काला-गाढ़ा धुआं गोदाम की ओर आता देखा। सारा धुआं सीढ़ियों के रास्ते ही ऊपर पहुंच रहा था। गोदाम में आने-जाने के लिए यह ही सीढ़ियां थीं।

इन सभी ने चिल्लाना शुरू कर दिया। हादसे में इकलौते जिंदा बचे संदीप ने उनसे न घबराने के लिए कहा। संदीप ने पायल का हाथ पकड़ा और धुएं के बीच सीढि़यों की ओर भागा। सीढ़ी पर पहुंचते ही पायल का हाथ उससे छूट गया और वह धुएं के बीच लुढ़कता हुआ नीचे पहुंच गया। इसके बाद संदीप को होश नहीं रहा।

बाद में बचाव दल पहुंचा तो संदीप ग्राउंड फ्लोर पर अचेत हालत में मिला। दमकल विभाग के एडीओ सर्बजीत ने बताया कि उनकी टीम वहां पहुंची तो हालात बेहद खराब थे। पूरे शोरूम में काला धुआं भरा था। टीम ने अंदर घुसकर सबसे पहले संदीप को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। इसके बाद पानी डालते हुए टीम पहली मंजिल पर पहुंची।

धुएं के बाहर निकलने का नहीं था कोई रास्ता

आग यहीं से लगी थी। दूसरी मंजिल पर धुएं के बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। ऐसे में ऑक्सीजन मास्क लगाए दमकलकर्मियों ने दूसरी मंजिल की दीवार तोड़कर धुआं निकाला। बाद में अंदर पहुंचने पर तीनों युवतियां व एक युवक मिला।
उसको भी अस्पताल भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि यदि यहां शोरूम में धुआं निकलने के लिए वेंटिलेशन होता तो इनकी जान न जाती। आग पर शाम 4:10 बजे काबू पा लिया गया।
शुरुआती जांच में पता चला कि शोरूम में अग्नि सुरक्षा सुविधाओं की कमी थी। इमारत में अग्निशमन यंत्र मौजूद थे लेकिन नियमित रखरखाव और उनका इस्तेमाल न होने के कारण हादसा बड़ा हो गया। दूसरी मंजिल पर आपातकालीन गेट नहीं था। आग लगने की सूरत में बचकर निकलने का कोई रास्ता नहीं था।
हवा आने-जाने का कोई रास्ता नहीं था
गोदाम में भारी मात्रा में टीवी, फ्रिज और अन्य सामान रखे गए थे। ग्राउंड फ्लोर से पहली और दूसरी मंजिल के लिए अंदर से ही सीढ़ियां ऊपर जा रही थी। वहां हवा आने-जाने का कोई रास्ता नहीं था। आग लगने के समय सभी पांचों लोग दूसरी मंजिल स्थित गोदाम में खाना खा रहे थे जिसे कारण वह फंस गए।
शोरूम में काम करने वाले एक युवक ने बताया कि अमनदीप वहां कैशियर थी जबकि रवि सेल्समैन था। पायल और आयुषी भी सेल्स टीम का हिस्सा थीं। पुलिस बाकी स्टाफ से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी आग, दम घुटने से तीन युवतियों समेत चार की मौत
पश्चिम दिल्ली के राजा गार्डन क्षेत्र में सोमवार दोपहर में तीन मंजिला इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग लग गई। इसमें दूसरी मंजिल पर स्थित गोदाम में खाना खा रही तीन युवतियों समेत पांच लोग फंस गए। एक युवक ने किसी तरह सीढि़यों से फिसलकर अपनी जान बचा ली, लेकिन तीन युवतियां व एक युवक की दम घुटने से मौत हो गई।
मृतकों की शिनाख्त अमनदीप कौर (22), आयुषी (22), पायल (20) और रवि कुमार (28) के रूप में हुई है। हादसे में संदीप शर्मा (25) बुरी तरह जख्मी हो गए। उनको पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अलावा दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोरूम मानस महाजन का है।
पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3.00 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि राजा गार्डन स्थित महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मोती नगर थाने के स्टाफ के अलावा दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची।
हादसे के समय शोरूम में मौजूद थे 15 से 20 लोग
पहली मंजिल पर आग लगी थी। इसका धुआं पूरे शोरूम में भर गया था। हादसे के समय शोरूम में 15 से 20 लोग मौजूद थे। आग लगते ही ज्यादातर लोग बाहर निकल गए जबकि कुछ लोग दूसरी मंजिल पर फंस गए। दमकलकर्मी अंदर घुसे तो वहां सीढि़यों पर एक कर्मचारी संदीप शर्मा बेहोशी की हालत में मिला जिसे अस्पताल भेज दिया गया।
धुएं की वजह से फेफड़ों को पहुंची काफी क्षति
पहली मंजिल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। दूसरी मंजिल पर धुआं निकलने की कोई जगह नहीं थी। दमकलकर्मियों ने दीवार तोड़कर वहां वेंटिलेशन बनाया। उसके बाद काम शुरू हुआ। दूसरी मंजिल पर पायल, अमनदीप, आयुषी और रवि अचेत हालत में मिले। उन्हें डीडीयू और गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल भेजा गया जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि संदीप को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। धुएं की वजह से उसके फेफड़ों को काफी क्षति पहुंची है।
गोदाम में भारी मात्रा में टीवी, फ्रिज और अन्य सामान रखे गए थे। ग्राउंड फ्लोर से पहली और दूसरी मंजिल के लिए अंदर से ही सीढि़यां ऊपर जा रही थी। वहां हवा आने-जाने का कोई रास्ता नहीं था। आग लगने के समय सभी पांचों लोग दूसरी मंजिल स्थित गोदाम में खाना खा रहे थे जिसे कारण वह फंस गए।
शोरूम में काम करने वाले एक युवक ने बताया कि अमनदीप वहां कैशियर थी जबकि रवि सेल्समैन था। पायल और आयुषी भी सेल्स टीम का हिस्सा थीं। पुलिस बाकी स्टाफ से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। क्राइम टीम व एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। -विचित्र वीर, पुलिस उपायुक्त, पश्चिम जिला

 

सबसे ज्यादा पड़ गई