Rain in Delhi NCR: झमाझम बारिश से फिर सुहाना हुआ मौसम, गर्मी और उमस से लोगों को मिली राहत

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

राजधानी और एनसीआर में मौसम पल-पल करवट ले रहा है। कभी धूप निकल रही है, तो कभी काले बादलों के साथ झमाझम बारिश होने लगती है। नोएडा शहर में झमाझम बारिश हो रही है।

Rain in Delhi NCR weather became pleasant again due to heavy rain

राजधानी और एनसीआर में मौसम पल-पल करवट ले रहा है। कभी धूप निकल रही है, तो कभी काले बादलों के साथ झमाझम बारिश होने लगती है। नोएडा शहर में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। नोएडा के सेक्टर 31, 39, 51, 125, 126 समेत कई स्थानों पर झमाझम बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 20 और 21 अगस्त को भी दिल्ली एनसीआर में आंधी और बारिश की संभावना है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। 22 अगस्त को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं जिसके बाद झमाझम बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 23 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 23 और 24 अगस्त को बारिश और तूफान के आसार है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई