शराब दुकान के सेल्समैन से 3.15 लाख की लूट, गोली मारकर बदमाश फरार
निवाड़ी जिले के सकेरा भाड़ारन गांव के पास सोमवार दोपहर बदमाशों ने शराब दुकान के सेल्समैन पर दिनदहाड़े हमला कर दिया। लुटेरों ने कैश लूटने के बाद उसे गोली मार दी। घटना में सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आरोपी करीब 3 लाख 15 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।
कैश जमा कराने जा रहा था पीड़ित
घायल युवक विजय राजपूत, सकेरा भाड़ारन गांव का निवासी है और झांसी जिले के पड़रा गांव स्थित सरकारी शराब दुकान पर सेल्समैन के तौर पर काम करता है। सोमवार को वह दुकान की बिक्री से प्राप्त कैश को लेकर पृथ्वीपुर बैंक में जमा करने जा रहा था।
करीब शाम 4 बजे जैसे ही वह गांव के पास पहुंचा, दो बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे रोका और कैश छीनने के बाद गोली मार दी।
गंभीर हालत में झांसी रेफर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पृथ्वीपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पृथ्वीपुर एसडीओपी संजीव तिवारी ने बताया कि युवक के पैर में गोली लगी है। मामले की जांच के लिए तीन विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पत्नी का बयान
घायल की पत्नी संध्या लोधी ने बताया कि उनके पति को पांच बदमाशों ने घेरकर हमला किया। उन्होंने पहले कैश छीना और फिर गोली चला दी। इस दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए।