UP News: 25 साल की शादी तोड़ महिला ने प्रेमी संग लिए सात फेरे, पति ने पहले की जासूसी, फिर कराई शादी

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Varanasi News: वाराणसी जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। पत्नी कुछ समय से नाराज होकर चंदौली में किराये पर कमरा लेकर रह रही थी। इसी दौरान पति ने जासूसी की तो पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद शादी कराई।

Unique marriage in varanasi husband got his wife married to her lover

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बीरभानपुर मोहन सराय स्थित मंदिर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ कराई। मंदिर में विधि- विधान से शादी संपन्न कराई गई। इतना ही नहीं मंदिर की ओर से शादी का प्रमाणपत्र भी जारी किया गया। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर के अहिरौरा निवासी अरविंद कुमार पटेल और चंदौली के दुल्हीपुर की रीना देवी की शादी 25 वर्ष पहले भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार हुई थी। दंपति के दो बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा 18 वर्ष का है। कुछ समय से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी, जिसके चलते रीना चंदौली के हमीदपुर में किराए के मकान में रह रही थी।

Unique marriage in varanasi husband got his wife married to her lover

इस दौरान अरविंद को रीना पर शक हुआ तो उसने उसकी जासूसी शुरू की। जिसके बाद उसे पता चला कि रीना का 50 वर्षीय सियाराम यादव के साथ प्रेम संबंध है। अरविंद ने रीना और सियाराम को एक कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद अरविंद ने अपने परिजनों और साथियों को बुलाया और दोनों की शादी कराने का फैसला किया।

Unique marriage in varanasi husband got his wife married to her lover

मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो दोनों पक्षों को चौकी ले जाया गया। वहां दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी और वाराणसी के मंदिर में शादी कराने का निर्णय लिया गया। मंदिर में अरविंद और सियाराम के परिजनों की मौजूदगी में पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ शादी संपन्न कराई। दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सिंदूर दान की रस्म पूरी की

Unique marriage in varanasi husband got his wife married to her lover

उधर, रीना का कहना है कि वह 20 साल से सियाराम को जानती है। वहीं सियाराम ने कहा कि रीना के मकान में ही दुकान खोली थी। तभी से उनके घर आना-जाना था। रीना के पति अरविंद ने कहा कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था। इसलिए दोनों की शादी करा दी।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई