Kathua Cloudburst: बाढ़ से खरोट गांव में तबाही… बाइक और स्कूटर भी बह गए; पांच हजार से ज्यादा मुर्गे मरे

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

कठुआ केखरोट गांव में  बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई। आधा दर्जनों घरों में मलबा और पानी घुस गया। मोटरसाइकिल व इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बह गए। पोल्ट्री फॉर्म में पानी घुस गया है। पांच हजार से ज्यादा मुर्गे मर गए हैं।

Kathua Cloudburst Flood havoc in Kharot village bikes and scooters also washed away five thousand chickens die

कठुआ में बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ से खरोट गांव में भारी नुकसान हुआ है। रविवार सुबह करीब चार बजे के बीच अचानक बाढ़ का पानी का पानी लोगों के घरों में घुस गया। जिससे आफर तफरी मंच गई। गनीमत रही कि इलाके में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घरों में रखा लाखों का सामान, खाद्य सामग्री, बिस्तर आदि पानी की चपेट में आने से खराब हो गए। वहीं कई जगह पर सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। इससे यातायात, पानी और बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी नुकसान हुआ है।

Kathua Cloudburst Flood havoc in Kharot village bikes and scooters also washed away five thousand chickens die

बाढ़ के बाद हुई तबाही का जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जायजा लिया जा रहा है। मौके पर पहुंचे कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण ने बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा कर नुकसान को जायजा लिया है।

Kathua Cloudburst Flood havoc in Kharot village bikes and scooters also washed away five thousand chickens die

परिवार वालों को जगाकर बाहर निकाला

बाढ़ से पीड़ित खरोट निवासी सरदार सिंह ने बताया कि रात के तीन और चार बजे के बीच का समय रहा होगा जब पानी उनके घर में घुस गया। क्योंकि मैं बाहर ही सो रहा था। जैसे ही पानी उनके घर में घुसा तो उसने घर के अंदर सो रहे परिवार वालों को जगाकर बाहर निकाला।

Kathua Cloudburst Flood havoc in Kharot village bikes and scooters also washed away five thousand chickens die
लगभग चार से पांच फीट पानी भारी मलबे के साथ घर में जमा

उन्होंने बताया कि देखते ही देखते बाढ़ के पानी के बीच घरों के अंदर रखे बेड उतराने लगे। लगभग चार से पांच फीट पानी भारी मलबे के साथ घर के अंदर इकट्ठा हो गया। इससे दरवाजे खुलना भी बंद हो गए। सुबह स्थानीय लोगों ने दरवाजों को तोड़कर बाढ़ के पानी को बाहर निकाला।
Kathua Cloudburst Flood havoc in Kharot village bikes and scooters also washed away five thousand chickens die
स्थानीय नछत्तर सिंह ने बताया कि पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि रात को पता ही नहीं चल रहा था कि क्या किया जाए। देखते ही देखते दो फीट मलबा उनके घरों के दरवाजों के आगे इकट्ठा हो गया। हरि सिंह ने ने बताया कि घर के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर बह गई।

Kathua Cloudburst Flood havoc in Kharot village bikes and scooters also washed away five thousand chickens die
काफी समय बाद एक किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिली। बाढ़ से न केवल सड़कों और गलियों को नुकसान पहुंचा है, बल्कि बिजली के पोल भी बढ़ में बह गए है। इससे बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हो गई है।
Kathua Cloudburst Flood havoc in Kharot village bikes and scooters also washed away five thousand chickens die
दो पोल्ट्री फॉर्म में घुसा पानी, पांच हजार से ज्यादा मुर्गे मरे
खरोट गांव में रविवार की सुबह आई अचानक बाढ़ का पानी दो पोल्ट्री फॉर्म के शेड में घुस गया। जिसके कारण फार्म के अंदर लगभग पांच हजार से अधिक मुर्गे मर गए।

Kathua Cloudburst Flood havoc in Kharot village bikes and scooters also washed away five thousand chickens die
पोल्ट्री फार्म के मालिक राजेश सिंह ने बताया कि बाढ़ की चपेट में आने से लगभग 3500 मुर्गे मर चुके है। वहीं, गांव में एक अन्य पोल्ट्री फार्म भी बाढ़ ने तबाही मचाई है। फार्म के मालिक अशोक सिंह ने अनुसार, उसके दो हजार के करीब मुर्गों की मौत हुई है।

Kathua Cloudburst Flood havoc in Kharot village bikes and scooters also washed away five thousand chickens die
दो मोटरसाइकिल सहित नौ वाहनों को नुकसान
जब बाढ़ का पानी खरोट गांव में घुसा तो एक निजी स्कूल के बाहर खड़े नौ वाहन मलबे में धंस गए। जिसमें दो लोड कैरियर ऑटों, एक टेंपो ट्रैवलर, एक ट्रेक्टर, एक स्कूल बस और चार कारें भी शामिल है। बाढ़ की चपेट में मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटी लगभग एक किलोमीटर दूर खस्ताहाल में झाड़ियों में फंसी मिली।
Kathua Cloudburst Flood havoc in Kharot village bikes and scooters also washed away five thousand chickens die
कठुआ में दो जगह बादल फटे, सात की मौत
किश्तवाड़ का दर्द अभी कम भी नहीं हुआ था कि कठुआ में दो जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जुथाना के जोड़ में जनजातीय समुदाय के पांच सदस्यों की मौत हो गई जबकि पांच बुरी तरह से घायल हैं। घायलों को चॉपर की मदद से पठानकोट के सैन्य अस्पताल ले जाया गया।

Kathua Cloudburst Flood havoc in Kharot village bikes and scooters also washed away five thousand chickens die
वहीं जंगलोट के बागड़ा में बादल फटने से मां और बेटी की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हैं। मृतकों में पांच बच्चे शामिल हैं। इससे कई इलाकों में सड़क संपर्क कट गया। रेल यातायात रविवार तड़के 4 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक बाधित रहा।
Kathua Cloudburst Flood havoc in Kharot village bikes and scooters also washed away five thousand chickens die
कठुआ के जोड़ जुथाना और जंगलोट के बागड़ा गांव में शनिवार देर रात बादल फटा। इन दोनों इलाकों के बीच की दूरी लगभग 15 से 20 रविवार तड़के तीन से चार बजे के बीच जिले में बारिश अचानक तेज हो गई। जुथाना के जोड़ इलाके में अनुसूचित जनजाति के परिवारों को भनक भी नहीं लगी कि कब बादल फटा और कब वे मलबे में जा दबे।
Kathua Cloudburst Flood havoc in Kharot village bikes and scooters also washed away five thousand chickens die
सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ और सेना मौके पर रवाना हो गई। घायलों को सेना की ओर से मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। यहां पांच शव मिले। घायल पांच अन्य लोगों को चॉपर से सैन्य अस्पताल पठानकोट ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। इसी दौरान जुथाना के जोड़ से लगभग दस से पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर बागड़ा इलाके में भी तबाही मच गई।
Kathua Cloudburst Flood havoc in Kharot village bikes and scooters also washed away five thousand chickens die
यहां कम आबादी वाले इलाके में बादल फटने के बाद तीन मकान पूरी तरह से मलबे में दब गए। जंगलोट में बाढ़ के चलते रेस्क्यू पहुंचने में समय लग गया। दोपहर एक बजे के लगभग एनडीआरएफ मौके पर पहुंची।
Kathua Cloudburst Flood havoc in Kharot village bikes and scooters also washed away five thousand chickens die
इससे पहले स्थानीय लोगों और पुलिस ने अपने स्तर पर अभियान चलाया। यहां दो शव बरामद किए गए जबकि एक बच्चे को भी सुरक्षित बचाकर अस्पताल ले जाया गया है। वहीं कनियाड़ी में बाढ़ की चपेट में आकर दो लोग घायल हुए हैं।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM