Bengal Files: गोपाल मुखर्जी के पोते ने विवेक अग्निहोत्री पर की FIR, लगाया गंभीर आरोप, निर्देशक ने दी सफाई

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Bengal Files Controversy: विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘बंगाल फाइल्स’ पर घमासान मचा है। निर्देशक पर कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। हाल ही में गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी ने भी विवेक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

Bengal Files Controversy: Gopal Mukherjee grandson files complaint against director Vivek Agnihotri Know Why

फिल्म ‘बंगाल फाइल्स’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी है। बीते दिनों कोलकाला में आयोजित इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में हंगामा हुआ। विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज हुई हैं। निर्देशक के खिलाफ गोपाल मुखर्जी के परिवार ने भी शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि साल 1946 में हुए दंगों को रोकने वाले लोकप्रिय बंगाली योद्धा गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी ने विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही निर्देशक पर अपने दादा की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।

गोपाल मुखर्जी की भूमिका पर परिवार ने जताई आपत्ति
फिल्म ‘बंगाल फाइल्स’ में बंगाली योद्धा गोपाल मुखर्जी की भूमिका को लेकर उनके परिवार की तरफ से आपत्ति जताई गई है। कथित तौर पर ट्रेलर में गोपाल मुखर्जी को ‘कसाई गोपाल पाठा’ के रूप में दिखाया गया है। इसका उनके परिवार ने विरोध करते हुए निर्देशक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु का दावा है कि ट्रेलर में उनके दादा को गलत तरह से दिखाया गया है। उनके दादा पेशे से कसाई नहीं थे, बल्कि एक पहलवान और अनुशीलन समिति के मुखिया थे। दंगों को रोकने में उनकी अहम भूमिका थी।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA