ग्रेटर नोएडा: अल्फा-2 सेक्टर में देर रात बवाल, नशे में धुत छात्रों ने की पत्थरबाजी

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

सिगरेट खरीदने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना गहराया कि नशे में धुत छात्रों ने पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर दी। छात्रों द्वारा बीच सड़क मचाए गए बवाल का वीडियो भी सामने आया है।

ग्रेटर नोएडा: नशे में धुत छात्रों ने देर रात मचाया हंगामा, पत्थरबाजी और मारपीट की क्या वजह?

अल्फा-2 सेक्टर स्थित एच ब्लॉक मार्केट में रविवार को रात नशे में धुत आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने दुकानदार से सिगरेट खरीदने को लेकर विवाद कर दिया। पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला बढ़ने पर छात्रों ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आरोपित छात्र इसके बाद अपनी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना मिलने पर बीटा-2 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह पूरा मामला बीटा-2 थाना क्षेत्र का है। एच ब्लॉक मार्केट अल्फा-2 में छात्रों और दुकानदार के बीच विवाद हुआ था, जिस पर पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और इसमें कुछ आरोपित छात्रों की पहचान भी हो गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी