मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा डकैती केस में खुलासा: 8.5 किलो सोना… कीमत 9 करोड़: ऑडिट में सामने आया ये सच

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

सेक्टर-5 थाना के अंतर्गत शीतला कॉलोनी स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में हुई लूटपाट मामले में नया खुलासा हुआ।

new revelation come to light in robbery case at Manappuram Gold Loan branch in Gurugram

गुरुग्राम के शीतला कॉलोनी स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में हथियारबंद बदमाशों ने गन पॉइंट पर कर्मचारियों से लूटपाट मामले में नया खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच में ऑडिटर बनकर लूटने आए बदमाश करीब 8.5 किलो सोना लेकर गए हैं। जिसकी बाजार में कीमत करीब 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 323 पैकेट चोरी हुए हैं।

ब्रांच में 1250 पैकेट रखे हुए थे।

वहीं दूसरी तरफ वारदात के दौरान बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर हथियार ( बंदूक ) से वार करके घायल कर दिया था। इसके दो स्टाफ सदस्य कृष्णा और गितेंद्र सिंधू भी घायल हुए हैं। शाखा के अधिकारियों ने सोमवार को ऑडिट पूरा कर लिया है और पुलिस को भी इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार की शाम करीब 6 बजे मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा के बंद होने का समय था। इसी दौरान पांच बदमाश शाखा के अंदर ऑडिटर बनकर घुस गए। बदमाश शाखा में दो-दो करके अंदर आए और कर्मचारियों से कहा कि हम ऑडिटर हैं व शाखा का ऑडिट करना है। अंदर के हालात के बारे में जानकारी लेकर उन्होंने हथियार निकालकर शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों को धमकाते हुए गन प्वाइंट पर ले लिया। इस दौरान बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड को भी काबू करके कर्मचारियों पर हमला किया।

बताया जा रहा है कि दो कर्मचारी बंदूक की बट लगने से घायल हो गए हैं। बदमाश मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा से करीब 9.50 लाख रुपये नकदी लूट कर भाग गए बताए जा रहे हैं। लूट की सूचना मिलते ही सेक्टर-5 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। बदमाश मणप्पुरम शाखा से आभूषण ले गए या नहीं, इसके बारे में शाखा के अधिकारी व कर्मचारी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। वहीं, सेक्टर-5 थाने की पुलिस भी मामले ज्यादा कुछ नहीं बोल रही। बताया जा रहा है कि बदमाश करीब 150 पैकेट सोने लेकर गए हैं। जांच के बाद ही सोना ले जाने का आंकलन हो सकेगा। मौके पर पुलिस टीम के साथ ही फिंगरप्रिंट, सीन ऑफ क्राइम की टीम भी निरीक्षण व जांच कर रही हैं।

ऑडिटर बनकर पी चाय
मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में शाम करीब 6 बजे घुसे बदमाशों ने अधिकारियों व कर्मचारियों से खुद को ऑडिटर बताया था। ऐसे में शाखा के स्टाफ ने भी उनको ऑडिटर समझ लिया और उनको चाय भी पिलाई। इस दौरान शाखा से भीड़ कम हुई और बदमाशों ने भी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए स्थिति का अच्छी तरह से जायजा ले लिया कि कितना स्टाफ मौजूद है और लूट की वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। बदमाशों ने आपसी इशारों के बाद एकदम से हथियार निकाले और स्टाफ व सुरक्षा गार्ड  सहित शाखा में मौजूद ग्राहकों को धमकी देते हुए चुपचाप रहने के लिए कहा। कोई भी हरकत करने पर गोली मारने की धमकी भी दी।

जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि शनिवार की शाम करीब 6 बजे 5 लोग मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में घुसे थे। उनके पास हथियार थे। उन्होंने कर्मियों को धमकाकर नकदी और गहने लूटे हैं। हालांकि, कितनी नकदी और गहने गए हैं, उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा- शाखा से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ले लिए हैं। कर्मियों से भी पूछताछ की है। बदमाशों ने दो कर्मचारियों को बंदूक की बट से उन्हें चोट मारी है। अभी इस मामले में जांच चल रही है।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई