Zakir Khan Got Standing Ovation At Times Square: स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान को भारत में जितना पसंद किया जाता है, उससे कहीं ज्यादा फैन उनके विदेशों में हैं। इस बात का अहसास टाइम स्क्वायर में उनकी परफॉर्मेंस के बाद मिले स्टैंडिंंग ओवेशन को देखकर हो जाता है। जाकिर खान ने टाइम स्क्वायर के ‘द गॉर्डन’ नाम की जगह पर जबरदस्त कॉमेडी परफॉर्मेंस दी है।

स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अमेरिका के टाइम स्क्वायर पर हिंदी में शानदार परफॉर्मेंस दी। वह ऐसा करने वाले पहले हिंदी स्टैंडअप कॉमेडियन बने। जाकिर खान को कई मिनटों तक दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। यह वीडियो जाकिर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है। इस वीडियो पर कई नामी स्टैंडअप कॉमेडियन और बॉलीवुड स्टार्स ने कमेंट किया है, जाकिर को इस अचीवमेंट के लिए बधाई दी है।
जाकिर खान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह टाइम स्क्वायर के ‘द गॉर्डन’ हॉल में खड़े हैं। परफॉर्मेंस खत्म होने पर दर्शक खड़े होते और जाकिर के लिए बहुत देर तक तालियां बजाते हैं। कई मिनट तक यह तालियों के बजने का सिलसिला चलता है। जाकिर खान भी भावुक नजर आते हैं। वह दर्शकों का हाथ जोड़कर शुक्रिया करते हैं। झुककर उनके प्यार को स्वीकार करते हैं।
तब्बू से लेकर विशाल ददलानी तक ने दी बधाई
जाकिर खान द्वारा साझा किए गए वीडियो पर कई स्टैंडअप कॉमेडियन ने भी रिएक्शन दिया है, इसमें ईरानी कॉमेडियन मैक्स अमीनी, वीर दास, पूरब झा, सिंगर विशाल ददलानी ने कमेंट किया है, जाकिर को बधाई दी है। साथ ही एक्ट्रेस तब्बू, जरीन खान जैसे एक्ट्रेस ने भी जाकिर खान की तारीफ की है। जो लोग जाकिर की कॉमेडी के फैन हैं, उन्होंने भी जमकर स्टैंडअप कॉमेडियन की वीडियो पर प्यार लुटाया है।
इमोशनल-रिलेवेंट कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं जाकिर खान
जाकिर खान की बात करें तो वह बाकी स्टैंडअप कॉमेडियन से अलग तरह की कॉमेडी करते हैं। उनकी कॉमेडी में इमोशन होते हैं, आम लोगों उनकी कॉमेडी से कनेक्ट कर पाते हैं। स्टैंडअप कॉमेडी को भारत में पॉपुलर करने वाले लोगों में जाकिर खान भी शामिल रहे हैं।