वाराणसी में हादसे: महिला सहित दो लोगों की मौत, किसी को ट्रक ने कुचला, कोई ओवरब्रिज से नीचे गिरा; मची चीख-पुकार

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Varanasi News: वाराणसी में 10 दिन पहले हुए हादसे के बाद युवक की माैत हो गई। वह पांडेयपुर ओवरब्रिज से नीचे गिर गया था। वहीं, बड़ागांव में एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

road Accident in Varanasi Two people including woman died screaming and shouting

Road Accident in Varanasi: बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोईराजपुर गांव स्थित रिंग रोड फेज-2 पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में बीरमपुर, कपसेठी थाना क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय शांति देवी पत्नी फूलचंद पाल की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार, शांति देवी अपने बड़े बेटे अभिषेक पाल, छोटे बेटे रोहन पाल और छह वर्षीय नाती रौनक के साथ अपाचे बाइक पर सवार होकर फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव जा रही थीं। अभिषेक ने बताया कि वह करखियाव में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है।

मां और छोटा भाई-भांजा उसे छोड़ने के बाद बहन के घर साधोगंज जाने वाले थे। जैसे ही वे रिंग रोड फेज-2 से गुजर रहे थे, सड़क पर पड़े गड्ढे के कारण अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इसी बीच शांति देवी सड़क पर गिर पड़ीं।

परिजनों में मचा कोहराम

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक तेज रफ्तार में थी और रिंग रोड पर कई जगह सड़क क्षतिग्रस्त है। हादसा होने वाले स्थान से कुछ ही दूरी पहले भी सड़क जर्जर हालत में है। इस स्थान पर बाइक पहुंचने के बाद बाइक चला रहे अभिषेक का संतुलन बिगड़ गया और उसकी मां शांति देवी बाइक से नीचे गिर गई है। जैसे ही शांति देवी गिरीं, पीछे से राजातालाब की ओर से हरहुआ की तरफ आ रहा तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। इस बारे में थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि ट्रक और चालक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए निमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ओवरब्रिज से नीचे गिरा था युवक

दूसरी घटना पांडेयपुर में हुई। यहां ओवरब्रिज से गिरकर हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया।

जानकारी के अनुसार, बीते छह अगस्त की रात सुषोभित कुमार पांडेय ड्यूटी से घर लौट रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से सुषोभित संतुलन खो बैठा और ओवरब्रिज से नीचे गिर गया। मृतक के पिता अरविंद पांडेय ने कैंट थाने में तहरीर दी।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल से ड्यूटी से लौट रहे बेटे की हादसे में सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देख न्यूरोसिटी पहड़िया रेफर कर दिया गया। लगभग एक सप्ताह तक चले इलाज के बाद 13 अगस्त की सुबह सुषोभित की मौत हो गई। घटना के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई