Kangana Ranaut: ‘यह रोल मेरे लिए पुनर्जन्म जैसा था’, कंगना ने बताया झांसी की रानी का किरदार अदा करने का अनुभव

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Kangana Ranaut On Jhansi ki Rani Role: अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ को लेकर बात की। उन्होंने फिल्म में झांसी की रानी का रोल अदा करने का अनुभव शेयर किया।

Kangana Ranaut not enjoying her political career: 'People come to me with  problems like broken roads and naali' | Bollywood - Hindustan Times

विस्तार

लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत गुरुवार 15 अगस्त को शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। इस बातचीत में अभिनेत्री ने अपनी साल 2019 में आई फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म में झांसी की रानी का रोल अदा करना उनके लिए पुनर्जन्म जैसा अनुभव था।

बोलीं- ‘वीरांगनाओं पर और फिल्में बननी चाहिए’
‘झांसी की रानी की भूमिका निभाने के बाद एक तरह से मेरा पुनर्जन्म हुआ। मैंने स्वतंत्रता संग्राम और देश के बारे में सीखा। फिल्म इंडस्ट्री द्वारा मेरी छवि को धूमिल करने के बाद यह भूमिका मेरे लिए पुनर्जन्म सरीखी थी। हमारे देश की ऐसी वीरांगनाओं पर और फिल्में बननी चाहिए’।

बोलीं- ‘खुशी मिलती है’
कंगना ने आगे कहा कि उन्हें इस फिल्म के जरिए देश और आजादी के बारे में और ज्यादा बेहतर तरीके से समझने को मिला। एक्ट्रेस ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे स्कूल में जब झांसी की रानी पर कार्यक्रम करते हैं, उनका किरदार निभाते हैं तो देखकर बहुत अच्छा लगता है। इसके अलावा उन्होंने लोगों से यह अपील भी की, कि वे जब भी दिल्ली आएं तो अपने बच्चों को प्रधानमंत्री संग्रहालय में लाइट एंड साउंड शो जरूर दिखाएं। बच्चों के साथ उसे देखें। कंगना ने कहा, ‘इस शो में अलग-अलग वीरांगनाओं की कहानियां दिखाई जाती हैं, जिसमें मैंने वॉइस ओवर दिया है’।

‘मणिकर्णिका’ फिल्म का कलेक्शन
बता दें कि फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में कंगना ने लीड रोल अदा करने के साथ-साथ इसके निर्देशन में भी मदद की। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने औसत प्रदर्शन किया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसे करीब 101 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया। फिल्म ने इंडिया नेट कलेक्शन 98.02 करोड़ रुपये जुटाया। वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई 142 करोड़ रुपये रही थी।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई