Kannauj News: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में बिजली का फॉल्ट ठीक करते समय करंट लगने से एक पूर्व लाइनमैन की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने बाद में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

करीब तीन घंटे के विरोध प्रदर्शन के चलते दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई है। प्रशासन का सब्र का बांध टूट गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए परिजनों को हटाने लगे। परिजनों ने विरोध करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर दी। इसी दौरान वहां मौजूद भीड़ भी आक्रोशित होकर प्रशासन पर पथराव शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ता देख परिजन शव को गांव ले गए। कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया देर रात शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। माहौल को बिगाड़ाने वालें आराजिक लोगों की पहचान की जा रही है। सीओ डॉ. प्रियंका बाजपेयी ने बताया कि परिजनों को उकसाने व आराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कि जाएगी।


