Op Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में पराक्रम के लिए वायुवीरों को सम्मान, BSF जवान गैलेंट्री अवार्ड से होंगे सम्मानित|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

IAF officers will be honored for bravery in Operation Sindoor, BSF jawans will be honored with Gallantry Award

देश की सुरक्षा में जान की बाजी लगाने वाले बहादुर जवानों को इस स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता, अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा के लिए 16 सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को गैलेंट्री मेडल देने की घोषणा की है।

ये सभी जवान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल थे, जो पाकिस्तान के खिलाफ चलाया गया था। इस दौरान कुछ जवानों ने दुश्मन के निगरानी कैमरे नष्ट किए, तो कुछ ने ड्रोन हमलों को नाकाम किया। बीएसएफ देश की 2,290 किलोमीटर लंबी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करती है और पश्चिमी मोर्चे पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना के साथ मिलकर तैनात रहती है। बीएसएफ ने इन जवानों को ‘सीमा प्रहरियों’ की मिसाल बताते हुए कहा कि उन्होंने ऑपरेशन में दृढ़ संकल्प और अटूट साहस दिखाया।
CBI अधिकारियों को भी सम्मान
इसी मौके पर, 21 CBI अधिकारियों को भी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस से सम्मानित किया जाएगा।

कुल 1090 पुलिस पदक
गृह मंत्रालय के मुताबिक, इस बार कुल 1,090 पुलिस कर्मियों को कई श्रेणियों में पदक दिए जाएंगे, जिनमें केंद्रीय और राज्य बलों के जवान शामिल हैं। इन पदकों में अग्निशमन, होम गार्ड, सिविल डिफेंस और सुधार सेवाओं के कर्मियों को भी शामिल किया गया है।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई