Burhanpur News: दलित महिला की हत्या के विरोध में बंद रहा शहर, हिन्दू संगठनों ने की हत्यारे की फांसी की मांग

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

बुरहानपुर में महिला की हथौड़ी से हत्या के बाद शहर में हिंदू और दलित संगठनों ने थाने का घेराव कर हत्यारे को फांसी की मांग की। शहर बंद रहा। आरोपी सलीम ने सरेंडर किया। पोस्टमार्टम में सिर पर चार वार की पुष्टि हुई। विधायक अर्चना चिटनीस ने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया।

Hindu organizations shut down the city in protest against the murder of a Dalit woman

बुरहानपुर में बुधवार देर शाम शिकारपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से ही हिंदू एवं दलित संगठनों ने मिलकर थाने का घेराव कर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया था। इसके साथ ही गुरुवार को बुरहानपुर बंद का एलान भी किया गया था। इसके चलते सुबह से ही शहर में बंद की स्थिति देखने को मिली। शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों के साथ ही गलियों में भी बंद का असर रहा। हालांकि इस दौरान कुछ दुकानें खुली दिखीं। जिन्हें भी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा बंद कराया गया। दुकान बंद कराने पहुंचे कार्यकर्ता आरोपी को फांसी दो के नारे लगा रहे थे।

इधर महिला का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया, जिसके बाद विधि विधान से उसकी शव यात्रा निकाली गई, जिसमें भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस बीच पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। हालांकि इस दौरान दलित संगठन के कार्यकर्ताओं से पुलिस की बहस भी हुई और हंगामे की स्थिति बनी रही। वहीं पीड़ित परिवार से मिलने बुराहनपुर विधायक अर्चना चिटनीस भी पहुंचीं, जिन्होंने सीएम से बात कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन भी दिया।

यह था हत्या का पूरा घटनाक्रम
बुराहनपुर के सिलमपुरा वार्ड में एक महिला शारदा के सर पर हथौड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्यारा युवक सलीम महिला का परिचित बताया जा रहा है, जो कि महाराष्ट्र के अंतुर्ली जिला जलगांव का रहने वाला है। उसने हथौड़ी से महिला के सिर और शरीर पर कई वार किए थे। इस बीच महिला की आवाज सुन उसके देवर ने बीच बचाव की कोशिश की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने उसके साथ भी मारपीट की और फिर खुद ही भाग कर शिकारपुरा थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया, लेकिन घटना से नाराज हिन्दू एवं दलित संगठनों ने देर शाम ही शिकारपुरा थाने पहुंचकर घेराव कर दिया। वे हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग करने लगे। इस दौरान उन्होंने गुरुवार को नगर बंद का एलान भी कर दिया। इसके बाद आज पूरा शहर बंद रहा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर पर मिले हथौड़ी से चार वार
इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार महिला की मौत उसके सिर पर हथौड़ी या किसी हार्ड लोहे के हथियार के चार बार वार करने से हुई है। इस हमले से महिला की सर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई। इसके चलते अधिक खून बहने से महिला की मौत हुई। बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस मृत महिला के परिवार के पास पहुंचीं और सांत्वना दी। अर्चना चिटनिस ने घटना पर दुख जताते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने और परिवार को सहायता देने की मांग की।
सीएम से मिला है मदद का आश्वासन
वहीं पीड़ित परिवार से मिलने बुराहनपुर विधायक अर्चना चिटनीस भी पहुंचीं। उन्होंने इस घटना को बहुत ही हृदय विदारक बताया। वहीं उन्होंने बीते दिनों नवरा में हुई घटना का भी जिक्र करते हुए उस पर भी दुख जताया, और कहा कि इस घटना में भी पीड़िता के छोटे-छोटे बच्चे हैं और यह परिवार मजदूरी करने वाला है। इसके साथ इस तरह की घटना होना बिल्कुल भी सहनीय नहीं है। इसलिए इस मामले में आरोपी के खिलाफ कठोर से कठोर और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही पीड़िता के पांच और तीन साल के छोटे बच्चों को सहारा हो, उसके लिए कुछ राशि शासकीय मदद के रूप में हो जाए, जिसको लेकर उन्होंने सीएम से बात की है। उस पर मुख्यमंत्री ने भी मदद का आश्वासन दिया है।
सबसे ज्यादा पड़ गई