Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर है छुट्टी तो परिवार के लिए तैयार करें खास ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

Independence Day 2025: 15 अगस्त का दिन सिर्फ झंडा फहराने और देशभक्ति गीत गाने के लिए ही नहीं, बल्कि परिवार के साथ खुशियां बांटने के लिए भी खास होता है। अगर इस साल स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टी है तो क्यों न घर पर देशभक्ति के रंग से भरे स्पेशल ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की तैयारी करें।

Independence Day Special Breakfast Ideas Lunch and Dinner Recipes In Hindi

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय अवकाश होता है। स्कूल-काॅलेज और दफ्तरों में ध्वजारोहण के बाद छुट्टी हो जाती है। ऐसे में 15 अगस्त के दिन लोग परिवार के साथ घर पर बिताते हैं। दिल्ली के लाल किला से निकलने वाली परेड देखते हैं और इयर शो का आनंद उठाते हैं। हालांकि देश के गौरव का ये दिन मनाने के कई और तरीके हो सकते हैं। अगर आप परिवार के साथ आज घर पर समय बिता रहे हैं तो रसोई घर से भी देशभक्ति की सुगंध आनी चाहिए।

छुट्टी वाले दिन तो अक्सर ही रोज से हटकर कुछ लजीज पकवान बनते हैं। खास मौकों पर डिश और भी स्पेशल हो जाती है। ऐसे में 15 अगस्त का दिन सिर्फ झंडा फहराने और देशभक्ति गीत गाने के लिए ही नहीं, बल्कि परिवार के साथ खुशियां बांटने के लिए भी खास होता है। अगर इस साल स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टी है तो क्यों न घर पर देशभक्ति के रंग से भरे स्पेशल ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की तैयारी करें।

नाश्ता बनाएं तिरंगा स्टाइल 

सुबह के नाश्ते में ऐसी डिश को शामिल करें,  जिसमें देशभक्ति का रंंग नजर आए। ब्रेकफास्ट देखकर ही परिवार के सभी लोग आजादी के जश्न को मनाने के लिए उत्साहित हो जाएं। 15 अगस्त को नाश्ते में आप तिरंगा स्टाइल में इडली बना सकते हैं। तिरंगा इडली में सिर्फ केसरिया और हरे रंग का फूड कलर मिलाना है। नारियल चटनी के साथ इसे सर्व करें।

आप चाहें तो पालक पराठा या चूकंदर पराठा और गाजर का हल्का अचार परोस कर तिरंगा थीम ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा केसरिया मिल्कशेक भी नाश्ते में बनाया जा सकता है।  आप तिरंगा सैंडविच भी बना सकती हैं।

दोपहर का पारंपरिक भोजन 

15 अगस्त पर लंच में पनीर बटर मसाला और हरी सब्जी की करी बनाई जा सकती है। इन सब्जियों को तिरंगा पुलाव के साथ परोसेंगी तो खाने के स्वाद के साथ रंगत से भी दिल जीत लेंगी। साथ में रायता और पापड़ भी सर्व करें।

Independence Day Special Breakfast Ideas Lunch and Dinner Recipes In Hindi

रात का हल्का और हेल्दी खाना 

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रात में कुछ लजीज लेकिन हेल्दी परोसा जा सकता है। आप मिक्स वेजीटेबल सूप बना सकते हैं। चाहें तो परिवार के साथ डिनर में हलवा या फ्रूट कस्टर्ड का स्वाद चख सकते हैं। तिरंगा सलाद 15 अगस्त के खाने में देसी तड़का लगाने जैसा होगा। साथ में मल्टीग्रेन रोटी और मिक्स वेज सब्जी बना सकते हैं।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई