Yamuna Nagar News: बहादुरपुर से लापता महिला का सात दिन बाद झज्जर से मिला शव

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

यमुनानगर। थाना प्रतापनगर क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में सात दिन से लापता सीमा (40) का शव झज्जर जिले में नहर से मिला। सीमा की शिनाख्त बाजू पर बने टैटू से हुई।
The body of a missing woman from Bahadurpur was found in Jhajjar after seven days
मृतका के रिश्तेदार सोनू ने बताया कि गांव बहादुरपुर में श्रीराम कथा चल रही थी। सीमा रोज शाम कथा सुनने जाती थी। छह अगस्त को भी वह घर से कथा सुनने गई पर देर शाम तक घर नहीं लौटी। कथा सुनने के साथ सीमा पास में यमुना नहर पर आचमन करने जाती थी, इसलिए संदेह था कि नहर के घाट पर बनी सीढि़यों से पैर फिसलने से वह नहर में गिर गई। गोखातोरों से नहर में तलाश कराई पर सीमा का कुछ पता नहीं चला। बाद में गोताखोर राजीव ने लापता सीमा के बारे में जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप व सोशल मीडिया पर शेयर की। बुधवार सुबह राजीव के पास झज्जर से एक गोताखोर ने संदेश भेज बताया कि झज्जर में नहर से महिला का शव मिला है। मृतका की बाजू पर जय माता दी व एसएन का टैटू बना है। इससे परिजनों ने शव की शिनाख्त सीमा के रूप में की। सीमा के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी व दो बेटे हैं। दो माह पहले बड़ी बेटी की सगाई नारायणगढ़ के युवक से की थी। दो माह बाद शादी के लिए घर में तैयारियां चल रही थीं, पर सीमा की मौत से खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। प्रतापनगर थाना प्रभारी नर सिंह ने बताया कि शव को झज्जर से लाने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया।
Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई