Barwani News: शातिर वाहन चोर से बरामद हुईं सात बाइक और चार स्कूटी, भीड़भाड़ वाली जगह पर करता था वारदात

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मध्यप्रदेश के बड़वानी शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदात को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी की गई 11 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत करीब 6 लाख 19 हजार रुपये बताई जा रही है।

लखनऊ :चार शातिर बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे,चोरी की आधा दर्जन बाईकें बरामद।||Lucknow:Four  clever bike thieves caught by the police, 6 stolen bikes recovered.|| - Do  Took Media

दरअसल, बड़वानी शहर में बीते कुछ दिनों से दोपहिया वाहनों की लगातार चोरी होने से आम नागरिकों के साथ ही पुलिस भी परेशान थी। इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम ने सघन जांच और तकनीकी विश्लेषण के जरिए बाइक चोर को बेनकाब करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान धार जिले के 19 वर्षीय संदीप उर्फ सक्षम बैरागी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, वह पहले शहर की कई दुकानों में काम कर चुका था, जिसके चलते उसे शहर के गली-मोहल्लों की पूरी जानकारी थी। इसी का फायदा उठाकर वह भीड़भाड़ वाले इलाकों से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 11 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 6 लाख 19 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बाइक और स्कूटी चोरी के मामले सामने आ रहे थे। इसे लेकर एसपी साहब के निर्देश पर एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। इसके बाद टीम ने जिन स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी होती थीं, उनके आसपास के संदेहियों की पहचान की। साथ ही लोगों से पूछताछ करते हुए मुखबिर तंत्र की सहायता ली गई। CCTV फुटेज, घटनास्थलों का निरीक्षण और रहवासियों से हुई पूछताछ के आधार पर एक संदेही युवक को चिन्हित कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने शहर और आसपास के इलाकों में की गई कई चोरियां कबूल कीं, जिनकी एफआईआर भी दर्ज मिली हैं। आरोपी से कुल 7 मोटरसाइकिल और 4 स्कूटी बरामद की गई हैं।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई