यूपी में एक और पति मारा गया है। शामली में असलम नाम के युवक की पत्नी ने प्रेमी और अपने भाई से हत्या करा दी। असलम की पत्नी और इंतजार नाम के युवक से छह साल से अफेयर था। पूछताछ के दौरान आरोपी इंतजार की तबीयत बिगड़ गई।

यूपी के शामली में असलम की हत्या के मामले में शक के दायरे में आए प्रेमी इंतजार को पुलिस दोपहर बाद पकड़कर कैराना कोतवाली ले आई थी। पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई और वह बेहोश होकर गिर गया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी हालत में सुधार होने पर शाम को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
छह साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
एसपी ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया कि इंतजार का असलम की पत्नी आसमीन से करीब छह साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इंतजार टैंपो चलाता है। दोनों आसपास के मोहल्ले में रहते हैं। इंतजार की पत्नी की करीब डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी। उसका असलम के घर आना जाना था
इसी बीच दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया और दोनों फोन पर एक दूसरे से बातचीत करते थे। एसपी के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में सामने आया कि असलम जुआ खेलता था और कर्ज ले रखा था। वह बच्चों की परवरिश पर ध्यान नहीं देता था।
प्रेमी इंतजार ही आसमीन के बच्चों की परवरिश के लिए खर्चा करता था। असलम ने कांधला के एक फाइनेंसर से ब्याज पर पैसे ले रखे थे। फाइनेंसर रोज शाम को दुकान पर असलम से अपनी किस्त लेने आता था।
सोमवार शाम को फाइनेंसर जब किस्त लेने गया तो बताया कि वह दुकान पर नहीं आया। फाइनेंसर ने असलम को फोन किया तो पत्नी ने कहा कि उनकी तबीयत खराब है और उल्टी हो रही है। मृतक के पिता आबिद ने बताया कि एक दिन पहले ही असलम का साला हारुन अपनी बहन के घर आया था।
रात करीब 11 बजे उसके साले हारुन ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर असलम के घर के बारे में जानकारी ली थी। जब उन्होंने असलम के घर न आने की बात कही तो हारुन और अन्य दो युवक उसके घर आए थे।
जिसके बाद उसने असलम के घर न आने की बात कही। तभी रात करीब 11 बजे असलम का साला हारून व अन्य दो युवक उसके घर आए तथा करीब आधा घंटा बैठकर चले गए।
शामली में युवक की गला रेतकर हत्या
शामली के कैराना कोतवाली इलाके में कांधला मार्ग स्थित बाग में असलम (32) की गला रेतकर हत्या कर दी। रविवार की सुबह आम के बाग में उसका शव मिला। पुलिस ने 12 घंटे में हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और साले को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पत्नी ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छूरा और घटना में प्रयुक्त टैंपो बरामद किया है।
शामली के कैराना कोतवाली इलाके में कांधला मार्ग स्थित बाग में असलम (32) की गला रेतकर हत्या कर दी। रविवार की सुबह आम के बाग में उसका शव मिला। पुलिस ने 12 घंटे में हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और साले को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पत्नी ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छूरा और घटना में प्रयुक्त टैंपो बरामद किया है।
रविवार सुबह करीब सवा नौ बजे कांधला मार्ग पर स्थित नसीम कुरैशी के आम के बाग में सड़क किनारे युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। एसपी रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ कैराना श्याम सिंह पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक की छूरे से गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस को मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। युवक के पिता आबिद ने शव की पहचान अपने पुत्र असलम निवासी मोहल्ला खैल खालापार के रूप में की।
पिता की तरफ से कैराना कोतवाली में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया। आबिद ने बताया कि असलम कांधला में कैराना बस स्टैंड के निकट इरफान की बिरयाना की दुकान पर नौकरी करता था। वह शनिवार शाम चार बजे घर से गया था। इसके बाद घर नहीं लौटा था। एसपी ने इस घटना के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया था। एसपी रामसेवक गौतम ने देर रात पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि इस घटना का खुलासा किया।
एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी आसमीन, उसके प्रेमी इंतजार निवासी मोहल्ला ईदगाह के पास कांधला और साला हारुन निवासी गांव फतेहपुर पुट्टी थाना बिनौली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया है।
दो माह में कैराना क्षेत्र में हुई चार हत्याएं
10 जून की रात मोहल्ला आलकलां निवासी किसान देवेंद्र उर्फ देवी सिंह की गांव बदलूगढ स्थित उसके घेर में गोली मारकर हत्या की गई।
16 जून को गांव मामौर में दिनदहाड़े हरियाणा के सनौली थानाक्षेत्र के गांव कुराड़ निवासी किसान देवेंद्र देशवाल की चाकू व गोली मारकर हत्या हुई।
सात अगस्त को खुरगान रोड पर हरियाणा के गन्नौर थाना क्षेत्र के गांव झारागढ़ी निवासी शाहनवाज की चाकू व गोली मारकर हत्या की गई थी।
10 अगस्त को कांधला निवासी असलम की गला रेतकर हत्या की गई।
10 जून की रात मोहल्ला आलकलां निवासी किसान देवेंद्र उर्फ देवी सिंह की गांव बदलूगढ स्थित उसके घेर में गोली मारकर हत्या की गई।
16 जून को गांव मामौर में दिनदहाड़े हरियाणा के सनौली थानाक्षेत्र के गांव कुराड़ निवासी किसान देवेंद्र देशवाल की चाकू व गोली मारकर हत्या हुई।
सात अगस्त को खुरगान रोड पर हरियाणा के गन्नौर थाना क्षेत्र के गांव झारागढ़ी निवासी शाहनवाज की चाकू व गोली मारकर हत्या की गई थी।
10 अगस्त को कांधला निवासी असलम की गला रेतकर हत्या की गई।

