Etah News: फंदे पर मिला महिला का शव, हत्या का आरोप

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

एटा। एक महिला का शव रविवार शाम को फंदे पर लटका मिला। मायके पक्ष की ओर से हत्या का आरोप लगाया गया है। सूचना पर सीओ सदर, थाना पिलुआ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पति नौकरी पर गया दिल्ली और पत्नी ने शादी के दो महीने बाद कर ली आत्महत्या, फंदे से झूलता मिला शव
सकीट थाना क्षेत्र के गांव सरैया निवासी किशनपाल ने बताया कि बहन गीता (30) का विवाह 10 वर्ष पूर्व थाना पिलुआ के गांव बादामपुर निवासी जितेंद्र कुमार के साथ किया था। कुछ दिनों बाद ही जितेंद्र गलत सोहबत में पड़ गया जिसके कारण शराब पीने के आदी हो गया। गीता मना करती तो उसको शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। बच्चों के सामने गालियां देते हुए पीटता था। इसकी शिकायत कई बार गीता ने फोन कॉल के माध्यम से मायके में की थी। इसके हिस्से में पौने चार बीघा जमीन आती है उसमें से कुछ बिना पूछे ही शराब पीने के लिए बेच दी।

आरोप है कि गीता ने जब विरोध किया और कहा कि हमारे भी 4 बच्चे हैं तो जितेंद्र ने गीता को गला दबाकर मार दिया। घटना को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को साड़ी के फंदे से बांधकर लटका दिया। सीओे सदर संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारण पता लग सकेगा।

 

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई