Mangal Pandey: The Rising 20 Years: फिल्म ‘मंगल पांडे’ की रिलीज को आज 20 साल हो गए हैं। ऐसे में आज हम आपको फिल्म को बनाने से जुड़े किस्सों के बारे में बताने वाले हैं।

विस्तार
भारत के स्वतंत्रता सेनानी ‘मंगल पांडे’ ने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘मंगल पांडे: द राइजिंग’ बनी है। साल 2005 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान, रानी मुखर्जी, अमीषा पटेल, टोबी स्टीफेंस और किरण खेर ने अहम किरदार निभाया। केतन मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता बॉबी बेदी, केतन मेहता और दीपा साही हैं। आज इस फिल्म को 20 साल पूरे हो गए हैं। आइए फिल्म से जुड़े कुछ किस्से जानते हैं।
आमिर खान ने बढ़ाई थीं मूछें और बाल
‘मंगल पांडे: द राइजिंग’ में अहम किरदार निभाने के लिए आमिर खान ने बहुत मेहनत की थी। वह इस फिल्म में रियल दिखना चाहते थे इसलिए उन्होंने फिल्म में विग लगाने के बजाए अपने बालों को बढ़ाया था। उन्होंने अपनी मूंछों को भी बढ़ा लिया था। आमिर ने इस फिल्म से चार वर्षों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘दिल चाहता है (2001)’ में अभिनय किया था।
‘मंगल पांडे: द राइजिंग’ में अहम किरदार निभाने के लिए आमिर खान ने बहुत मेहनत की थी। वह इस फिल्म में रियल दिखना चाहते थे इसलिए उन्होंने फिल्म में विग लगाने के बजाए अपने बालों को बढ़ाया था। उन्होंने अपनी मूंछों को भी बढ़ा लिया था। आमिर ने इस फिल्म से चार वर्षों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘दिल चाहता है (2001)’ में अभिनय किया था।

आमिर नहीं अमिताभ थे पहली पसंद
फिल्म के निर्देशक केतन मेहता सबसे पहले यह फिल्म 1988 में बनाना चाहते थे। इस फिल्म में वह आमिर खान को नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन को लेना चाहते थे। उनका कहना था कि अमिताभ बच्चन मंगल पांडे के रोल को बेहतर निभा सकते थे। हालांकि उस वक्त बात नहीं बन पाई। इसके बाद इस फिल्म में आमिर खान को लीड रोल के लिए चुना गया।
फिल्म के निर्देशक केतन मेहता सबसे पहले यह फिल्म 1988 में बनाना चाहते थे। इस फिल्म में वह आमिर खान को नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन को लेना चाहते थे। उनका कहना था कि अमिताभ बच्चन मंगल पांडे के रोल को बेहतर निभा सकते थे। हालांकि उस वक्त बात नहीं बन पाई। इसके बाद इस फिल्म में आमिर खान को लीड रोल के लिए चुना गया।
ऐश्वर्या राय की जगह अमीषा को लिया गया
फिल्म में ज्वाला का रोल निभाने के लिए सबसे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन से संपर्क किया गया। उन्होंने आखिरी वक्त में इस रोल को निभाने से मन कर दिया। इसके बाद रानी मुखर्जी को स्क्रिप्ट पढ़ने और उस भूमिका को निभाने पर विचार किया गया। रानी ने फिल्म में हीरा की भूमिका पसंद की और उसे निभाया। फिल्म में ज्वाला की भूमिका अमीषा पटेल को दी गई।
फिल्म में ज्वाला का रोल निभाने के लिए सबसे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन से संपर्क किया गया। उन्होंने आखिरी वक्त में इस रोल को निभाने से मन कर दिया। इसके बाद रानी मुखर्जी को स्क्रिप्ट पढ़ने और उस भूमिका को निभाने पर विचार किया गया। रानी ने फिल्म में हीरा की भूमिका पसंद की और उसे निभाया। फिल्म में ज्वाला की भूमिका अमीषा पटेल को दी गई।


