ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स के एफ-35बी लड़ाकू विमान को जापान के कागोशिमा हवाई अड्डे पर तकनीकी समस्या के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। हाल ही में ब्रिटिश एफ-35बी लड़ाकू विमान में खराबी का यह दूसरा मामला है। इससे पहले हाइड्रोलिक खराबी के कारण एक विमान को केरल के तिरुवनंतपुरम में उतरना पड़ा था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स के F-35B लड़ाकू विमान की जापान के कागोशिमा हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिग करानी पड़ी।
F-35B की इमरजेंसी की दूसरा मामला
हाल ही के दिनों में ब्रिटिश F-35B लड़ाकू विमान में खराबी का दूसरा मामला है। इससे पहले 14 जून को ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया जा रहे एक F-35B लड़ाकू विमान में हाइड्रोलिक खराबी आने के बाद उसे केरल के तिरुवनंतपुरम में आपातकालीन लैंडिंग करन पड़ी थी।
हाइड्रोलिक खराबी आने के बाद तिरुवनंतपुरम में हवाई अड्डे पर खड़ा यह F-35B लड़ाकू विमान ब्रिटेन के लिए उड़ान भरने के लिए अंतिम मंजूरी मिलने से पहले 5 हफ्तों तक केरल में रही रहा।
F-35B लड़ाकू विमान
F-35B पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ लड़ाकू विमान है, जो ब्रिटेन के HMS प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (Prince of Wales Carrier Strike Group) का हिस्सा है। यह मौजूदा समय में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है। इसने हाल ही में भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त समुद्री अभ्यास पूरा किया है।