वोट चोरी’ के आरोपों के बीच चुनाव आयोग की कांग्रेस को चिट्ठी, जयराम रमेश को मिलने के लिए बुलाया|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी को बातचीत के लिए सोमवार दोपहर 12 बजे बुलाया है। आयोग ने कुछ राजनीतिक दलों के अनुरोध के जवाब में मिलने का समय दिया है। विपक्ष बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर सवाल उठा रहा है और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहा है।

Hero Image

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी को बातचीत के लिए सोमवार दोपहर 12 बजे का बुलाया है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को लिखे एक पत्र में भारत के चुनाव आयोग के सचिवालय ने कहा कि आयोग ने आपके अनुरोध पर विचार करते हुए बातचीत के लिए समय देने का निर्णय लिया है।

जयराम रमेश को यह समय कुछ राजनीतिक दलों की ओर से किए गए अनुरोध के जवाब में दिया गया है। जगह की कमी के कारण चुनाव आयोग ने बातचीत के लिए अधिकतम 30 लोगों के नाम और उनके गाड़ियों के नंबर देने के लिए कहा है। इस पत्र में बैठक के एजेंडे का कोई जिक्र नहीं हैं।

SIR के विरोध में इंडी गठबंधन निकालेगा विरोध मार्च

बता दें कि विपक्ष बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर लगातार सवाल उठा रहा है और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगा रहा है। बिहार में SIR के विरोध में इंडी गठबंधन ने संसद से चुनाव आयोग के दफ्तर तक विरोध मार्च का ऐलान किया है।

BLO एक कमरे में बैठकर ‘फर्जी फॉर्म’ भर रहे- दिग्विजय सिंह

विरोध मार्च का ऐलान करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि सभी बीएलओ एक कमरे में बैठकर ‘फर्जी फॉर्म’ भर रहे हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन उनकी लिस्ट जारी नहीं की जा रही है। इसके लेकर हम सोमवार को संसद भवन से चुनाव आयोग के दफ्तर तक विरोध मार्च करेंगे।

सरकार नियमों के तहत किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार- रिजिजू

बीते दिनों 1 अगस्त को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार नियमों के तहत किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन SIR पर बहस नहीं की जा सकती क्योंकि यह एक संवैधानिक निकाय भारत के चुनाव आयोग द्वारा संचालित एक प्रक्रिया है।

 

 

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई