UP: नौ साल पहले लव मैरिज… अब बीवी ने दूसरे प्रेमी संग छूरे से गला काट पति को मारा; असलम हत्याकांड की कहानी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Shamli Love Marriage Murder: शामली में एक युवक की बाग में गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात को अंजाम उसकी पत्नी ने भाई और प्रेमी संग मिलकर दिया था। पुलिस ने पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पति की गला रेतकर हत्या की गई थी।

Shamli Crime News Today: यूपी के शामली जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कैराना कोतवाली इलाके में कांधला मार्ग स्थित बाग में असलम (32) की गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह आम के बाग में उसका शव मिला। पुलिस ने 12 घंटे में हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और साले को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का दावा है कि प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पत्नी ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छूरा और घटना में प्रयुक्त टैंपो बरामद किया है।
Shamli Wife and Lover Kill Husband by Slitting Throat Brother Also Involved 9 Years After Love Marriage
रविवार सुबह करीब सवा नौ बजे कांधला मार्ग पर स्थित नसीम कुरैशी के आम के बाग में सड़क किनारे युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। एसपी रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ कैराना श्याम सिंह पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
Shamli Wife and Lover Kill Husband by Slitting Throat Brother Also Involved 9 Years After Love Marriage
युवक की छूरे से गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस को मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। युवक के पिता आबिद ने शव की पहचान अपने पुत्र असलम निवासी मोहल्ला खैल खालापार के रूप में की।
Shamli Wife and Lover Kill Husband by Slitting Throat Brother Also Involved 9 Years After Love Marriage

छूरे से गला रेतकर की हत्या

युवक की छूरे से गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस को मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। युवक के पिता आबिद ने शव की पहचान अपने पुत्र असलम निवासी मोहल्ला खैल खालापार के रूप में की।
Shamli Wife and Lover Kill Husband by Slitting Throat Brother Also Involved 9 Years After Love Marriage
शनिवार को घर से निकला था असलम
पिता की तरफ से कैराना कोतवाली में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया। आबिद ने बताया कि असलम कांधला में कैराना बस स्टैंड के निकट इरफान की बिरयाना की दुकान पर नौकरी करता था। वह शनिवार शाम चार बजे घर से गया था।
Shamli Wife and Lover Kill Husband by Slitting Throat Brother Also Involved 9 Years After Love Marriage
इसके बाद घर नहीं लौटा था। एसपी ने इस घटना के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया था। एसपी रामसेवक गौतम ने देर रात पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि इस घटना का खुलासा किया।
Shamli Wife and Lover Kill Husband by Slitting Throat Brother Also Involved 9 Years After Love Marriage
Shamli Wife and Lover Kill Husband by Slitting Throat Brother Also Involved 9 Years After Love Marriage
असलम को हो गई थी पत्नी व इंतजार के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी
एसपी के मुताबिक, असलम को अपनी पत्नी व इंतजार के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई थी, जिसका वह विरोध करता था। असलम द्वारा प्रेम विवाह करने को लेकर साला हारुन से क्षुब्ध रहता था।
Shamli Wife and Lover Kill Husband by Slitting Throat Brother Also Involved 9 Years After Love Marriage
बाग में ले जाकर मार डाला
तीनों ने मिलकर असलम की हत्या की योजना बनाई और टैंपो से बाग में ले जाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। पत्नी हत्या के षड़यंत्र में शामिल रही है। एसपी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
नौ साल पहले असलम ने आसमीन से किया था प्रेम विवाह
कैराना में मृतक असलम चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी चार बहनें हैं। असलम के छोटे भाई ने बताया कि करीब नौ साल पहले फतेहपुर पुट्टी धनौरा निवासी आसमीन से असलम ने प्रेम विवाह किया था।
आसमीन उसकी बहन की ननद है। असलम के दो बेटे पांच वर्षीय असद, चार वर्षीय अजहर, दो बेटी तीन वर्षीय आयत और एक वर्षीय आलिया है। पिता की मौत और मां के जेल जाने के बाद बच्चों के पालन का संकट बन गया है।
गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार
कांधला निवासी असलम का शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार देर शाम को पहुंचा। शव को देखकर परिजन बिलख उठे। परिजनों को रोता बिलखता देकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। इसके बाद गमगीन माहौल में शव को कब्रिस्तान ले जाकर सुपुर्दे खाक किया गया।
मृतक असलम की बहन शाहिस्ता ने बताया कि वह कांवड़ यात्रा के दौरान अपने भाई असलम के पास आठ दिन रहकर गई थी। उसने बताया कि चार दिन पूर्व उसके पास असलम का फोन आया था तथा उसने उससे मिलने की इच्छा जाहिर करते हुए उसे कांधला आने के लिए कहा था।
उसने उस समय आने में असमर्थता जाहिर की और 10 अगस्त को उसके पास आने का वादा किया गया था। असलम ने उसे जरूर आने के लिए कहते हुए बस इतना कहा था कि बहन घर का नाश हो गया। उसने अपने भाई से बहुत पूछा था लेकिन उसने मिलकर ही बात बताने की बात कही थी। मृतक की बहन का कहना है कि उसे नहीं पता था कि आज उसके भाई की जगह उसकी लाश उसे देखने को मिलेगी।
Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई