Sports News: राज्य स्तरीय अंडर-15 वॉलीबॉल खिलाड़ियों के ट्रायल 7 और 8 को

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

7 और 8 अगस्त को शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में हिमाचल प्रदेश के अंडर-15 बालक और बालिका वर्ग के वॉलीबॉल खिलाड़ियों के ट्रायल होंगे। चयन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से आरंभ होगी। पढ़ें पूरी खबर…

Himachal Sports News Trials for state level under-15 volleyball players on 7th and 8th
इंदिरा गांधी खेल परिसर

हिमाचल प्रदेश के अंडर-15 बालक और बालिका वर्ग के वॉलीबॉल खिलाड़ियों के ट्रायल 7 और 8 अगस्त को शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में होंगे। हिमाचल स्कूल खेल संगठन के तत्वावधान में 7 अगस्त को छात्राओं और 8 अगस्त को छात्रों का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से आरंभ होगी। शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने सभी जिलों के शिक्षा उपनिदेशकों (माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा) को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि वे जिलों में ट्रायल के आधार पर खिलाड़ियों का चयन सुनिश्चित करें।

प्रत्येक जिले से 8 छात्र और 8 छात्राएं इन ट्रायल में भाग लेंगी। अतिरिक्त निदेशक बीआर शर्मा ने बताया कि चयन प्रक्रिया स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगी। चयनित 8 छात्र और 8 छात्राएं महाराष्ट्र के पुणे के बालेवाड़ी इनडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय चयन शिविर में भाग लेंगे। राष्ट्रीय ट्रायल 27 व 28 अगस्त को छात्रों के और 29 व 30 अगस्त को छात्राओं के लिए होंगे। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए विश्व अंडर-15 वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। 4 से 13 दिसंबर 2025 तक अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप चीन में आयोजित की जाएगी। सभी खिलाड़ियों को अपने साथ खेल किट, जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और पांच नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो लाने अनिवार्य हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई