Sakshi Malik-Raghav Juyal Video: राघव जुयाल और साक्षी मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इसमें दोनों के बीच हाथापाई हो रही है और राघव अचानक साक्षी के थप्पड़ मार देते हैं। क्या वाकई ऐसा हुआ है? इसकी सच्चाई का पता लग गया है।

इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में राघव जुयाल और साक्षी मलिक के बीच झगड़ा देखा जा रहा है। दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि साक्षी मलिक गुस्से में पहले राघव के बाल खींचती हैं। इसके बाद राघव उन्हें थप्पड़ जड़ देते हैं। वहां मौजूद दो अन्य लोग दोनों के बीच झगड़ा शांत कराने की कोशिश करते हैं।
साक्षी बोलीं- ‘किसी को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं’
साक्षी मलिक ने लिखा है, ‘दोस्तों, यह हाल ही में हुए एक एक्टिंग प्रैक्टिस सेशन का एक सीन था। किसी को ठेस पहुंचाने या अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था। बस चार कलाकार एक परफॉर्मेंस पर काम कर रहे थे। उम्मीद है आप समझ गए होंगे’। इसके अलावा राघव जुयाल ने भी सफाई पेश की है।
राघव ने भी दी सफाई
राघव जुयाल ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इस वीडियो को प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा बताया। उन्होंने लिखा, ‘बस एक अच्छा एक्टर बनने की प्रैक्टिस है। यह हमारी स्क्रिप्ट सीन का हिस्सा था’। बता दें कि साक्षी मलिक को दर्शक ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के सुपरहिट आइटम सॉन्ग के लिए जानते हैं। फिल्म ‘ड्राय डे’ में भी वे नजर आ चुकी हैं। राघव जुयाल को ‘ABCD 2’, ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘किल’ जैसी फिल्मों में नजर आए हैं।