World Breaking: घाना में दर्दनाक हादसा, कई मंत्रियों की मौत | Ghana Defence | Helicopter Crash

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

घाना में एक सैन्य हेलिकॉप्टर हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमाने बोआमाह और पर्यावरण, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री इब्राहिम मुर्तला मुहम्मद भी शामिल थे। इसमें तीन अन्य अधिकारी और तीन वायुसेना कर्मी भी शामिल थे। घाना सशस्त्र बलों के अनुसार, जेड9 हेलिकॉप्टर बुधवार सुबह राजधानी अकारा से ओबुआसी के लिए रवाना हुआ, लेकिन रडार से संपर्क टूट गया। घाना के राष्ट्रपति व सरकार ने शोक संवेदना व्यक्त की है। राज्य मीडिया के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त जेड-9 हेलीकॉप्टर एक यूटिलिटी हेलिकॉप्टर था। जिसका उपयोग आमतौर पर परिवहन और चिकित्सा निकासी के लिए किया जाता है।राष्ट्रपति जॉन माहामा के चीफ ऑफ स्टाफ जूलियस डेबराह ने बताया कि हादसा दक्षिणी अशांति नाम की जगह पर हुआ। उन्होंने इसे राष्ट्रीय त्रासदी बताया। राष्ट्रपति जॉन महामा के चीफ ऑफ स्टाफ जूलियस डेबरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- राष्ट्रपति और सरकार इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले हमारे साथियों के परिवारों के लिए अपनी संवेदना जाहिर करती है।
अगली सूचना तक देशभर में झंडे आधे झुकाए जाएंगे।

Ghana Presidential Election Results: Supreme Court dismiss John Mahama  application for review on interrogatories - BBC News Pidgin

बुधवार की यह दुर्घटना पिछले एक दशक से अधिक समय में घाना की सबसे भीषण विमान दुर्घटनाओं में से एक मानी जा रही है। मई 2014 में एक सेवा हेलीकॉप्टर समुद्र तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हुई थी। 2021 में अकारा में एक मालवाहक विमान रनवे से फिसलकर एक यात्रियों से भरी एक बस से टकरा गया था। जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी। रेस्क्यू के लिए टीम को अदांसी अक्रोफुओम जिले में मलबा मिला, जहां तस्वीरों में मलबे के बीच जले हुए अवशेष दिखाई दे रहे थे. राष्ट्रपति  जॉन महामा ने सभी आधिकारिक गतिविधियां कैंसिल कर दी है और पूरे देश में झंडे आधे झुके रखने का आदेश दिया. चीफ ऑफ स्टाफ जूलियस डेबरा ने इसे एक  ‘राष्ट्रीय त्रासदी’ बताया और ‘देश की सेवा में’ शहीद हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई