Dhoni-Kohli: धोनी ने बांधे विराट कोहली की तारीफों के पुल, खूबियां गिनाते हुए कहा- वो नाचने-गाने का शौकीन है

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कप्तान के रूप में धोनी ने कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके शुरुआती वर्षों में निखारने में अहम भूमिका निभाई। जब कोहली ने 2008 में डेब्यू किया था तब धोनी पहले से ही एक स्थापित कप्तान थे और उनके शांत नेतृत्व में कोहली को एक आक्रामक और जोशीले खिलाड़ी के रूप में विकसित होने का मौका मिला।

MS Dhoni talks ultimate packageVirat Kohli says Sings well good dancer know details
कोहली और धोनी 
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने लंबे वक्त तक साथी रहे विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे हैं। उन्होंने कहा कि किंग कोहली खेल के साथ-साथ नाचने और गाने के शौकीन हैं। धोनी ने कहा कि कोहली बहुत मनोरंजक व्यक्ति हैं और बेहतरीन खिलाड़ी हैं। बता दें कि, धोनी ने 2014 में टेस्ट से संन्यास लिया था और 2016-17 में वनडे-टी20 की कप्तानी छोड़ी थी। तब टीम के उपकप्तान रहे विराट कोहली को तीनों प्रारूप में कप्तानी सौंपी गई थी।

MS Dhoni talks ultimate packageVirat Kohli says Sings well good dancer know details
विराट कोहली, रोहित शर्मा और धोनी 
धोनी की कप्तानी में कोहली ने किया था डेब्यू
कप्तान के रूप में धोनी ने कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके शुरुआती वर्षों में निखारने में अहम भूमिका निभाई। जब कोहली ने 2008 में डेब्यू किया था तब धोनी पहले से ही एक स्थापित कप्तान थे और उनके शांत नेतृत्व में कोहली को एक आक्रामक और जोशीले खिलाड़ी के रूप में विकसित होने का मौका मिला। दोनों की जोड़ी ने सहजता से काम किया जहां धोनी विकेट के पीछे एक शांत रणनीतिकार की भूमिका निभाते थे और कोहली बल्ले से जोश और तीव्रता लाते थे। धोनी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘वह (विराट कोहली) एक अच्छे गायक हैं। वह एक अच्छे डांसर हैं। वह नकल करने में भी माहिर हैं। अगर उनका मूड हो तो वह बहुत ही मनोरंजक होते हैं।’

MS Dhoni talks ultimate packageVirat Kohli says Sings well good dancer know details
कोहली और धोनी 
कोहली भी कर चुके धोनी की तारीफ
कोहली ने कई बार धोनी के अटूट समर्थन की बात की है, खासकर उन दौरों के दौरान जब उनका फॉर्म खराब चल रहा था या जब उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। कोहली ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।’
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई