महाराष्ट्र में बीएमसी सहित राज्य की 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। मतगणना की प्रक्रिया सुबह से शुरू होगी और दिनभर चरणबद्ध तरीके से नतीजे सामने आते रहेंगे। राज्य चुनाव आयोग ने सभी केंद्रों पर काउंटिंग की तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

सबसे ज्यादा नजर मुंबई की बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के नतीजों पर टिकी है, जिसे देश का सबसे अमीर नगर निकाय माना जाता है। बीएमसी की सत्ता को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। इसके अलावा ठाणे, पुणे, नागपुर, नासिक, औरंगाबाद, पिंपरी-चिंचवड़ सहित अन्य नगर निगमों के परिणाम भी आज ही घोषित होंगे।
अधिकारियों के मुताबिक मतगणना केंद्रों पर सुबह से ही एजेंटों और प्रत्याशियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे। रुझान सुबह से ही आने लगेंगे, जबकि दोपहर तक कई सीटों के अंतिम परिणाम सामने आने की संभावना है। चुनाव आयोग ने कहा है कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर राउंड की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन चुनावों के नतीजे महाराष्ट्र की आगे की राजनीति की दिशा तय करेंगे। लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले इसे सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। खासतौर पर मुंबई, ठाणे और पुणे जैसे शहरों में सत्ता किसके हाथ जाती है, इस पर पूरे राज्य की नजर है।
मतदाता भी नतीजों को लेकर खासे उत्साहित हैं। सोशल मीडिया से लेकर चौक-चौराहों तक केवल चुनावी चर्चा ही सुनाई दे रही है। जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी, तस्वीर साफ होती जाएगी कि किस दल को जनता ने अपना भरोसा सौंपा है।