IND vs SL Playing-11: त्रिकोणीय सीरीज में भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से, युवा खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के जरिए साल के आखिर में घरेलू धरती पर होने वाले महिला वनडे विश्व कप की तैयारी भी शुरू करेगी।

IND vs SL Playing-11: India first match in triangular series vs Sri Lanka, Responsibility on young players IPL
भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार से श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। पहले मैच में उसका सामना मेजबान श्रीलंका से होगा। इस सीरीज की तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका है। हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की कमान संभालेंगी। यह त्रिकोणीय सीरीज 27 अप्रैल को शुरू होगी और 11 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम का दारोमदार काशवी गौतम समेत युवा खिलाड़ियों पर होगा।

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के जरिए साल के आखिर में घरेलू धरती पर होने वाले महिला वनडे विश्व कप की तैयारी भी शुरू करेगी। भारत का बल्लेबाजी विभाग अच्छा नजर आता है, लेकिन उसे एक अदद गेंदबाजी संयोजन तैयार करने की जरूरत है। भारत की पूर्व अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप विजेता काशवी ने महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 6.45 की इकॉनमी रेट से नौ मैचों में 11 विकेट लिए।
तितास साधु, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर के चोटों के कारण बाहर हो जाने से भारतीय तेज गेंदबाजी अरुंधति रेड्डी पर निर्भर है, जबकि ऑलराउंडर अमनजोत कौर टीम में एकमात्र अन्य मध्यम गति की गेंदबाज हैं। प्रेमदासा स्टेडियम में धीमी गति के गेंदबाजों का हमेशा बोलबाला रहा है। ऐसे में सीनियर ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा के साथ-साथ मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के स्पिनर श्री चरणी के 50 में से 30 ओवर फेंकने की उम्मीद है। जरूरत पड़ने पर हरमनप्रीत भी ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी कर सकती हैं।

भारतीय टीम में त्रिकोणीय सीरीज से पहले वेस्टइंडीज और आयरलैंड को तीन तीन वनडे मैच में हराया था और वह जीत का यह सिलसिला जारी रखने की कोशिश करेगी। शेफाली वर्मा को एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत, उप कप्तान स्मृति मंधाना, पावर-हिटर ऋचा घोष, जेमिमा रॉड्रिग्स और हरलीन देयोल की मौजूदगी में भारतीय बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है। दीप्ति और अमनजोत भी अच्छी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।

जहां तक श्रीलंका का सवाल है तो उसकी टीम में कई बदलाव किए गए हैं और उसकी अपेक्षाकृत नई टीम भारत की मजबूत टीम का सामना करेगी। बाएं हाथ की स्पिनर इनोका राणावीरा की टीम में वापसी हुई है। श्रीलंका के पास सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी और कविशा दिलहारी के रूप में तीन और स्पिनर होंगे जिनकी गेंदबाजी विभाग में भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

डबल राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट डबल राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच 27 अप्रैल को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा। तीनों टीमें चार-चार मैच खेलेंगी और शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग-11: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), हरलीन देयोल, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी/शुचि उपाध्याय।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई