Planet News India

Latest News in Hindi

Shireen Mirza Announces Pregnancy: शादी के चार साल बाद इस अभिनेत्री के घर गूंजेगी किलकारी, साझा की खुशखबरी

Shireen Mirza Expecting Her First Child:  सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ फेम अभिनेत्री शिरीन मिर्जा प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी फैंस के साथ साझा की है।

चर्चित टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री शिरीन मिर्जा के घर किलकारी गूंजने वाली है। शिरीन और उनके पति हसन सरताज अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। शादी के करीब चार साल बाद कपल के घर नन्हे मेहमान का आगमन होगा। शिरीन ने आज शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस से गुडन्यूज शेयर की है।

Shireen Mirza Hasan Sartaj expecting their first child after 4 years of marriage actress Announces Pregnancy
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
शिरीन ने अपनेइंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इसके साथ शिरीन ने लिखा है, ‘हमारी दुआएं कुबूल हुईं कि ऊपर वाले ने हमारी बात सुन ली। ईश्वर ने अपने सही समय पर हमें एक चमत्कार से नवाजा है। हमारा ही एक हिस्सा, हमारी नन्ही जान मुझमें पल रही है’।
Shireen Mirza Hasan Sartaj expecting their first child after 4 years of marriage actress Announces Pregnancy
बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर
शिरीन ने आगे लिखा है, ‘अब हम अपनी इस नन्ही जान को अपने प्यार से सींच रहे हैं। हमारे दिलों में जो प्यार है, उसके साथ। हमारा छोटा सा चमत्कार हम तक पहुंच रहा है। हमारी प्रार्थनाएं उमड़ रही हैं, क्योंकि हम इस नए अध्याय में कदम रख रहे हैं, हम माता-पिता की यात्रा शुरू कर रहे हैं। ईश्वर हमारी रक्षा करे। उसे अपने प्यार और रोशनी में बड़ा करने के लिए हमारा मार्गदर्शन करें’।

साल 2021 में हुई शिरीन-सरताज की शादी
शिरीन ने आगे लिखा है, ‘हम तुम्हें अपने हाथो में लेने, तुम्हारा मार्गदर्शन करने और शब्दों से परे तुमसे प्यार करने के के लिए उत्साहित हैं। हमारे दिल प्यार से भरे हुए हैं। हमारे हाथ भी जल्द ही भरे होंगे। इंशाअल्लाह’। शिरीन और सरताज ने साल 2021 में शादी रचाई। शिरीन और सरताज को फैंस बधाई और नन्हे मेहमान को आशीर्वाद दे रहे हैं।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *