
ट्रक के कुचलते ही अधेड़ की माैके पर माैत हो गई थी। पुलिस ने शव और ट्रक को कब्जे में ले लिया। वहीं, भाग रहे चालक को भी पकड़ लिया। खबर लिखे जाने तक अधेड़ की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर चौकी अंतर्गत इमलिया गांव के समीप सड़क पार करते समय साइकिल सवार अधेड़ ट्रक की चपेट में आ गया। घटना के दौरान उसका सिर ट्रक के पहिए के नीचे दब गया। मौके पर उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम लगभग 6 बजे लगभग 51 वर्षीय अज्ञात साइकिल सवार इमलिया गांव समीप सड़क क्रॉस करने लगा। इस दौरान वह वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ जा रही ट्रक की चपेट में आ गया। पहिए के नीचे सिर आने की वजह से चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। प्रथम दृष्टया देखने मजदूर लग रहा था।
दूसरी तरफ, चालक को हिरासत में लेते हुए पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। संभावना व्यक्त की जा रही है कि जब मृतक देर शाम तक घर नहीं पहुंचेगा तो परिजन खोजते हुए थाने पहुंचेंगे तब शिनाख्त हो सकेगी।
Author: planetnewsindia
8006478914