Railways: ट्रेन में सफर के दौरान फोन चोरी या गुम होने पर न हों परेशान! RPF खोज कर देगा; आपको करना होगा ये काम

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Indian Railways: Dont worry if your phone is stolen or lost while traveling in train! RPF will find it

आरपीएफ ने दूरसंचार विभाग के सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल के साथ सफल साझेदारी की है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में पोस्ट की है।

अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे है ऐसे में आपका मोबाइल फोन खो गया है या चोरी हो गया है तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। आपके खोए हुए मोबाइल फोन को खोजने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दूरसंचार विभाग से हाथ मिलाया है।

दरअसल, आरपीएफ ने दूरसंचार विभाग के सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल के साथ सफल साझेदारी की है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में पोस्ट की है। डॉट ने एक्स पर बताया है कि रेलवे स्टेशन या ट्रेन में फोन के चोरी होने या गुम होने पर इसे आरपीएफ और संचार एप की मदद से ट्रेस किया जा सकता है। पोस्ट में यह भी बताया है कि अगर फोन न मिले तो इस एप की मदद से फोन ब्लॉक भी किया जा सकता है। इस एप का नाम संचार साथी है। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) में एक पायलट प्रोग्राम की सफलता के बाद यह पहल की गई है। अब भारतीय रेल द्वारा इस पहल को पूरे भारत में लागू किए जाने के बाद करोड़ों रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा।

आम आदमी इस तरह से फोन कर सकेंगे ब्लॉक
संचार साथी सरकारी एप है। इसे केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग ने इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था। इस एप की मदद से आप मोबाइल से ही साइबर फ्रॉड या फेक कॉल्स की भी शिकायत कर सकते हैं। साथ ही आप चोरी या गुम हुए फोन का पता लगा सकते हैं या उसे ब्लॉक कर सकते हैं। इससे पहले सरकार ने साल 2023 में संचार साथी पोर्टल भी लॉन्च किया था। इसके जरिए लोग फ्रॉड कॉल्स और मैसेज की शिकायत कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स गुम हुए मोबाइल फोन में लगे सिम को ब्लॉक भी कर सकते हैं। यही नहीं, इसके जरिए अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जांच भी कर सकते हैं।

संचार साथी वेबसाइट पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करके संचार साथी एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप सीधे प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर जाकर भी इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं। एप डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप इस एप के फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। ट्रेन में सफर के दौरान फोन चोरी होने या गुम होने के बाद आप किसी दूसरे के फोन में संचार साथी एप डाउनलोड करके अपने फोन को तलाश कर सकते हैं। साथ ही उसे ब्लॉक भी करा सकते हैं। रेलवे स्टेशन या ट्रेन में फोन चोरी होने पर आरपीएफ को इसके बारे में जानकारी देनी होगी। इसके बाद आरपीएफ संचार साथी एप की मदद से फोन के बारे में पता लगाएगी।

यात्रियों के पास शिकायत के लिए रहेंगे ये भी विकल्प
खोए हुए मोबाइल फोन प्राप्त करने के लिए यात्री इसकी शिकायत रेल मदद एप या 139 डायल के जरिए कर सकते हैं। यदि यात्री एफआईआर दर्ज नहीं कराना चाहते, तो उन्हें सीईआईआर पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराने का भी विकल्प मिलेगा। सीईआईआर पोर्टल पंजीकरण का विकल्प चुनने पर आरपीएफ की जोनल साइबर सेल शिकायत को सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज करेगी और आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद डिवाइस को ब्लॉक करेगी। यदि सिम के साथ खोए हुए पता मिल जाता है तो डिवाइस के उपयोगकर्ता को निकटतम आरपीएफ पोस्ट पर लौटाने की सलाह दी जाएगी। इसके बाद मोबाइल का असली उपयोगकर्ता आवश्यक दस्तावेज देकर अपना फोन वापस पा सकता है। फोन मिलने के बाद, शिकायतकर्ता सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से फोन को अन ब्लॉक करने का अनुरोध कर सकता है, जिसमें जरूरत पड़ने पर आरपीएफ से सहायता मिलेगी।

planet news india

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई