Manoj Kumar Death News: नहीं रहे ‘भारत कुमार’, अक्षय-अजय समेत कई एक्टर्स ने जताया शोक; कल होगा अंतिम संस्कार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Manoj Kumar: दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। कल सुबह पवन हंस श्मशान घाट, जुहू में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर पीएम मोदी समेत इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शोक व्यक्त किया है।

Manoj Kumar Passed Away live update known as bharat kumar death at 87 Cremation will be held tomorrow in juhu

अनुपम खेर ने भी मनोज कुमार के निधन पर वीडियो साझा कर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘मनोज कुमार जी का मेरे जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है और रहेगा। उनकी फिल्में, उनकी फिल्मों के गाने न केवल हमारा मनोरंजन करती थीं, बल्कि हमारे अंदर देशभक्ति का बहुत खूबसूरत जज्बा भी जगाती थी।मेरे देशभक्त होने में उनकी फिल्मों का बहुत बड़ा हाथ रहा है। मनोज जी आप वाकई महान थे।

देवेंद्र फडणवीस ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘मैं वरिष्ठ कलाकार ‘भारत कुमार’ को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने नागरिकों में देशभक्ति और भारतीय सामाजिक जीवन के बारे में जागरूकता की भावना जगाई और उसे जगाया। उन्होंने कहा कि कुमार ने अपनी फिल्म “शहीद” से क्रांतिकारी भगत सिंह की भूमिका निभाकर अपनी पहचान बनाई और बाद में अपनी कई फिल्मों में कृषि के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया। आज भी ‘मेरे देश की शर्त’ गीत हर स्वतंत्रता दिवस पर गर्व के साथ सुना जाता है। उनकी फिल्म ‘पूरब और पश्चिम’ ने विदेशों में कई रिकॉर्ड बनाए। ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘उपकार’ और ‘क्रांति’ ने कई सामाजिक मुद्दों को छुआ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मनोज कुमार के निधन पर शोक एवं दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व० मनोज कुमार हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता के साथ-साथ फिल्म निर्देशक भी थे। उन्हें भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। स्व० मनोज कुमार को 1992 में पद्म श्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया था। उनके निधन से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है

मनोज कुमार के निधन पर भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा, ‘उन्होंने वर्षों में जितनी भी फिल्में बनाईं- सभी देशभक्ति से भरी थीं। वह भाजपा में भी शामिल हुए, हालांकि स्वास्थ्य कारणों से वह आगे नहीं बढ़ पाए, लेकिन वह इस (भाजपा) पार्टी के प्रशंसक थे। मैं उनसे पूछती थी कि आप अब फिल्में क्यों नहीं बनाते, क्योंकि आपके जैसे फिल्मकार अब नहीं रहे। वह कहते थे- हां, मैं बनाऊंगा। यह दुखद है कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं। मेरी उनके साथ खूबसूरत यादें हैं। वह गानों को फिल्माने में माहिर थे। मैंने उनके साथ 4 फिल्में की हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई