आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे दो हादसे हुए। सवारियों से भरी बस ट्रक में जा घुसी। इससे चीख-पुकार मच गई। 10 सवारियां घायल हा गईं। वहीं, दूसरे हादसे में ट्रक में आग लग गई। चालक की बाल-बाल जान बची।

शिकोहाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना नगला खंगर एवं नसीरपुर में दो हादसे हुए। पहली में सवारियां लेकर जा रही बस आगे चल रहे ट्रक में जा टकराई। इसमें 10 सवारियां चोटिल हुई हैं। दूसरी में ट्रांसफॉर्मर का सामान लेकर लखनऊ जा रहे ट्रक के टायरों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दो टीमों ने आग पर काबू पाया।
एक्सप्रेस-वे पर सुबह सवा तीन बजे नगला खंगर क्षेत्र के किलो मीटर संख्या 63.600 के समीप 60 सवारियों को लेकर दिल्ली से गोरखपुर जा रही बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। बस को चालक रवि कुमार निवासी गांव गुगरा थाना हरसियाडी जिला मोतीहारी बिहार चला रहा था।
यात्रियों के अनुसार चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। वहीं मुर्गी दाना लेकर जा रहे ट्रक को किसान केरे निवासी गांव बीगोद थाना बीगोद जनपद भीलवाड़ा राजस्थान चला रहा था। हादसे के बाद यूपीडा और नगला खंगर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में चोटिल हुईं 10 सवारियों को उपचार के लिए सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया।
दूसरी घटना थाना नसीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत किमी संख्या 47.800 के समीप सुबह दोपहर दो बजे करीब हुई। ट्रांसफॉर्मर का सामान लेकर पलवल हरियाणा से लखनऊ लेकर ट्रक जा रहा था। चालक शिवम तिवारी निवासी गांव रौना थाना मुगलसराय जिला चंदौली चला रहा था।
नसीरपुर क्षेत्र के पास ट्रक के टायरों में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। चालक ने ट्रक के केबिन से कूदकर जान बचाई। भयावह आग देखकर वहां से गुजर रहे वाहनों को रोक दिया गया। सूचना पर यूपीडा एवं नसीरपुर पुलिस टीम पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की दो टीमों ने आग पर काबू पाया।
Author: planetnewsindia
8006478914