
फेयरवेल समारोह में इंटर के विद्यार्थियों को दी विदाई
बड़हलगंज
कस्बे के मु. पुरानी चकबन्दी स्थित आई. डी. एम. क्लासेज में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर कक्षा ग्यारह के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आई. डी. एम. क्लासेज के डायरेक्टर राजीव जायसवाल व जसेन्दर सिंह ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्होंने कहा कि इंस्टिट्यूट हमेशा छात्रों के कल्याण के लिए खुला रहेगा साथ ही तैयारी में भी सहयोग करेगा।अध्यापक अवनीश उपाध्याय, शुभम् जायसवाल, विनय, अंकित, व महेश कुमार ने छात्रों को प्रेरणादायक विचार दिए।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों को परीक्षा सामग्री उपहार स्वरूप दी गई। टीका-चंदन लगाकर जलपान के साथ उन्हें विदा किया गया। आई. डी. एम. क्लासेज के सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे। इस विदाई समारोह में कक्षा बारह के सभी विद्यार्थियों को पंक्तिबद्ध तरीके से विदाई दी गयी ।
Author: planetnewsindia
8006478914

