हिन्नहार बाबा का उर्स जुमेरात को


सासनी-इगलास रोड स्थित बाबा हिन्नहार की मजार पर 27 वां सालाना उर्स दिनांक बीस फरवरी जुमेरात मनाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए संयोजक अजय गुप्ता ने बताया कि बाबा हिन्नहार की मजार पर होने वाला उर्स प्रोग्राम सुबह आठ बजे मीलाद शरीफ के प्रोग्राम के साथ आगाज होगा। उसके बाद कई जगहों से आए कब्बाल बाबा की शान में कब्बसालियां पेश कर मुल्क और कौम की सलामती के लिए दुआ करेंगे।