कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में करीब पंद्रह वर्षीय एक किशोरी के साथ रिश्ते के चाचा ने ही दुराचार कर रिश्ते को कलंकित कर दिया। जिसकी शिकायत पीडित किशोरी के पिता ने कोतवाली में की। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के घर के निकट रहने वाले रिश्ते के चाचा ने जबरन किशोरी से दुराचार कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित किशोरी ने अपने परिजनों से की तो परिजन सकते में आ गये। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए दुराचारी चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी चाचा की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने थोडी ही देर में पुलिस ने आरोपी चाचा धर्मवीर पुत्र बलवीर निवासी भीमनगरिया को सहजपुरा रोड अलीगढ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS

