विद्यालय में चोरों ने किया समरसेविल का तार चोरी

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

गांव दरकौली में संचालित राजकीय हाईस्कूल में अज्ञात चोर समरसेविल का तार चोरी कर ले गये। जिसकी शिकायत प्रधानाध्यापिका डा. नीरज गोयल ने कोतवाली में की है।
बुधवार को प्रधानाध्यापिका ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उक्त विद्यालय में दिनांक आठ जनवरी को एक प्रार्थनापत्र दिया गया था। जिसमें विद्यालय में पूर्व में हुई चोरी की शिकाय की थी। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई मगर फिर आज दिनांक उन्नीस फरवरी को अज्ञात चोरों ने दिन में समरसेबिल चोरी करने का प्रयास किया है। चोर समरसेविल का तार काटकर ले गये है। प्रधानाध्यापिका ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

 

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई