MP News: कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, बीना स्टेशन पर ट्रेन से उतारे गए यात्री, जांच जारी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Bomb in Kamayani Express : बलिया से लोकमान्य तिलक तक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। सागर जिले के बीना जंक्शन पर ट्रेन को रोककर जांच की जा रही है।

बलिया से लोकमान्य तिलक तक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। सागर जिले के बीना जंक्शन पर ट्रेन को रोककर जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में बीना रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां रुकी ट्रेन में बम होने की सूचना पर आरपीएफ की टीम पहुंची। बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाने वाले 11072 कामायनी एक्सप्रेस को बीना स्टेशन पर रोका गया। आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। भोपाल कंट्रोल रूम रेलवे के आदेश पर ट्रेन की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में बम होने की अफवाह के चलते ये सारी कवायद की गई। कुछ डिब्बों से यात्रियों को भी निकाला गया और जांच की गई।

स्टेशन पर अलर्ट घोषित
साथ ही, इसकी सूचना सागर बम निरोधक दस्ते को दी गई, जहां से टीम बीना स्टेशन के लिए रवाना हो गई। यही नहीं, एहतियात को तौर पर सागर रेलवे स्टेशन पर भी अलर्ट घोषित कर दिय गया है। इधर, बीना स्टेशन पहुंची जांच टीम ने ट्रेन के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर खाली कराया जा रहा है। इसके बाद पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है। सागर से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया है। स्टेशन पर किसी को आने नहीं दिया जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक ट्रेन की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही ट्रेन बढ़ाने का निर्णय लिया जा रहा है। फिलहाल रेल अधिकारी कुछ बताने से बच रहे है। सूत्रों के अनुसार ट्रेन को चेक करने का निर्देश भोपाल से मिला था।

बम स्क्वॉड मौके पर
बम की सूचना के बाद बीना रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। थोड़ी देर पहले ही बम निरोधक दस्ते की टीम पहुंच गई है और जांच शुरू की गई। बम स्क्वॉड हर बोगी की जांच करेगा। सब कुछ ठीक होने के बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ाया जाएगा।

पहले भी मिल चुकी बम की सूचना
इससे पहले 26 मार्च 2024 को भी कामायनी एक्सप्रेस में इसी तरह से बम रखे होने की खबर आई थी। तब आनन-फानन में ट्रेन को उत्तर प्रदेश के जंघई स्टेशन पर रोका गया था। करीब तीन घंटे ट्रेन की जांच की गई थी। तब ये अफवाह झूठी निकली थी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई