Haldwani Accident: मंडी के पास सड़क हादसा…कार ने अज्ञात वाहन को मारी जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे; दो की मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

हल्द्वानी के मंडी चौकी के पास मंगलवार देर रात एक कार की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों को मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Two died and one injured in road accident near Mandi in haldwani

हल्द्वानी के मंडी चौकी के पास मंगलवार देर रात एक स्वीफ्ट कार (UK02A-9035) की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद कुछ लोग स्वीफ्ट कार में ही फंसे रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कार में तीन लोग फंसे है। पुलिस ने मौके पर फायर कर्मियों को बुलाकर कार को कटर के माध्यम से कटवाकर तीनों लोगों को बाहर निकाला। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गई है।

मृतकों के नाम
संजीव कुमार चौबे निवासी छती उडेरा बागेश्वर
गौरव जोशी निवासी विलौना बागेश्वर

घायल का नाम-
हिमांशु कुमार निवासी बागेश्वर

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई