झज्जर में दर्दनाक हादसा: नाबालिग साइकिल सवार के ऊपर ट्रक पलटा, लस्सी लेकर घर लौट रहा था मृतक; चालक फरार

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

मृतक नाबालिग खेड़ी गांव से लस्सी लेकर झज्जर शहर में अपने नाना के पास आ रहा था। वह शहर में ही अपने नाना के साथ रहता था और रोजाना गांव से लस्सी लाने-ले जाने का काम करता था। हादसे के वक्त साइकिल का संतुलन बिगड़ गया।
झज्जर में दर्दनाक हादसा:नाबालिग साइकिल सवार के ऊपर ट्रक पलटा, लस्सी लेकर घर  लौट रहा था मृतक; चालक फरार - Minor Girl Died A Tragic Death After Being  Crushed Under A Truck

झज्जर के मिनी बाइपास पर आज एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक नाबालिग साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और सीधे साइकिल पर पलट गया, जिससे किशोर बुरी तरह कुचल गया।

जानकारी के अनुसार, मृतक नाबालिग खेड़ी गांव से लस्सी लेकर झज्जर शहर में अपने नाना के पास आ रहा था। वह शहर में ही अपने नाना के साथ रहता था और रोजाना गांव से लस्सी लाने-ले जाने का काम करता था। हादसे के वक्त साइकिल का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और ऊपर चढ़ गया। ट्रक चालक ने हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई