
नेशनल हाईवे नंबर-152डी पर गांव बुचावास के समीप बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार मृतकों में राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश महासचिव खेम सिंह चौधरी निवासी भरतपुर राजस्थान, रमेशचंद मीणा निवासी विराटनगर और भागचंद मीणा शामिल हैं। तीनों कार से नेशनल हाईवे-152डी से होते हुए राजस्थान लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार गांव बुचावास के पास पहुंची, किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
कनीना अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीनों बुधवार को संत रामपाल के आश्रम गए थे और देर रात कार से राजस्थान लौट रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ।
अज्ञात वाहन चालक फरार, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। महेंद्रगढ़ पुलिस के अनुसार आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।