200 लोगों से भरी स्लीपर बस खाई में घुसी, 20 से अधिक लोग घायल,एक की मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बरेली । सीबीगंज क्षेत्र में ओवरलोडिंग के कारण अनियंत्रित होकर एक स्लीपर बस खाई में गिर गई। जिसमे एक किशोर की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दो थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे एसपी उत्तरी ने बस को निकलवाकर मजदूरों को इलाज के लिए भिजवाया। करीब दो घंटे दिल्ली-लखनऊ हाईवे की एक लेन से आवागमन प्रभावित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदोई से एक ठेकेदार मजदूरों को लेकर हरियाणा के बहादुरगंज जा रहा था। स्लीपर बस में शाहजहांपुर व आसपास के जिलों के मजदूर व उनके परिजन भी थे। बताया जा रहा है कि बस में करीब दो सौ से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से करीब पचास छत पर बैठे थे।
इन सभी से प्रति व्यक्ति पांच सौ रुपये किराया तय किया गया था। बस झुमका चौराहे से एक किमी आगे नहर की पुलिया पर अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। इससे छत पर बैठे कई लोग नीचे गिर पड़े तो बस में बैठे लोग एक-दूसरे के नीचे दब गए।
हादसे में लखीमपुर खीरी के मझगवां निवासी संजय के 14 वर्षीय बेटे प्रवीण की दबकर मौत हो गई। संजय, उनकी पत्नी किरन, बेटा रिंकू, रिंकू की पत्नी प्रियंका घायल हो गए। प्रियंका का पैर टूट गया। इनके साथ ही शाहजहांपुर के जलालाबाद निवासी प्रीति पत्नी राजेश, सुमन देवी, सुनीता, सोहन कुशवाहा, तुलसीराम व दयावती घायल हुए। पुवायां की शिवानी को भी चोटें आईं।
हादसे की सूचना पर सबसे पहले फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय अपनी टीम के साथ पहुंच गए। एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा, सीओ हाईवे नितिन कुमार के बाद सीबीगंज थाना प्रभारी पहुंच सके।
एक लेन प्रभावित होने से दिल्ली व लखनऊ दिशा के वाहन फंसे तो अफसरों ने झुमका चौराहा और दूसरे मार्गों से वाहनों को डायवर्ट कराया। बस हटाने के बाद संचालन व्यवस्थित हुआ। एसपी उत्तरी ने बताया कि करीब 20 लोगों को हल्की चोटें आई थीं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई