24 वर्षीय युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

विदिशा । जिला विदिशा के थाना सिरोंज के अंतर्गत भवानी नगर में 23 अगस्त की रात पारिवारिक विवाद के 24 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। और बताया गया की उसे किसी सहायता जी जरूरत है वही मौके पर पहुंचकर डायल 100 द्वारा तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जिससे उसकी समय रहते जान बच गई। डायल 100 पुलिस के मुताबिक सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 23-08-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल विदिशा जिले के सिरोंज थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक भान सिंह पायलेट राज कुमार रैकवार ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण 24 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। डायल 112/100 जवानों द्वारा पीड़ित युवक को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल सिरोंज पहुँचाया गया। डायल 112/100 जवानों की तत्परता से युवक को समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बची।
वहीं दूसरी और जिला बैतूल के थाना भैंसदेही क्षेत्र में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 23-08-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक नरेंद्र ढ़ोके एवं पायलेट अरविंद मालवीय ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 55 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। डायल 112/100 जवानों ने पीड़ित व्यक्ति को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर भैंसदेही अस्पताल मे भर्ती करवाया जहाँ पीड़ित व्यक्ति को समय पर उपचार मिला।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई