अभाविप ने कराया फुटवाल टूर्नामेंट

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला हाथरस की इकाई सासनी द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं 75 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित किये जा रहे विद्यार्थी उत्सव सप्ताह के अंतर्गत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन के. एल. जैन इंटर कालेज सासनी के प्रांगण में किया।
शनिवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए मुख्यातिथि के रूप में मौजूद पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि खेलों से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। खेल प्रतियोगिताओं में विजयी होते हुए खिलाडी अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ देश और समाज का नाम रोशन करता है। साथ ही उसकी समाज में अलग पहचान होती है। कार्रक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर किया। कार्रक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ठ अतिथि के रूप में विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव अग्रवाल, समाजसेवी अरविंद तोमर, राहुल पहलवान, बंटी शर्मा, विकास शर्मा, नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, साहिल गुप्ता, दीपेश गुप्ता, हनी ठाकुर, हर्षित वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे।