मंडी गोबिंदगढ़ में मुठभेड़: हथियार बरामदगी के दाैरान लुटेरे ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

एसएसपी फतेहगढ़ साहिब शुभम अग्रवाल ने बताया कि आरोपी शिवा के खिलाफ लूटपाट के कुल 89 मामले दर्ज हैं। आरोपी बड़े स्तर पर लूटपाट का रैकेट चलाता था और उसके संपर्क में अन्य अपराधी भी शामिल हो सकते हैं।

Encounter in Mandi Gobindgarh Robber opens fire during weapons recovery injured

मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले कच्चा दलीप नगर निवासी शिवा नामक एक कुख्यात आरोपी को काबू किया है। पुलिस जब आरोपी की निशानदेही पर अमलो रोड स्थित सूए के पास एक खाली प्लॉट में दबाकर रखे गए 32 बोर के पिस्तौल की बरामदगी के लिए पहुंची, तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

इस दौरान एक होमगार्ड का जवाब गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी शिवा की टांग में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आरोपी को सिविल अस्पताल मंडी गोबिंदगढ़ में दाखिल करवाया गया है, जबकि घायल होमगार्ड का भी सिविल अस्पताल में इलाज जारी है।

एसएसपी फतेहगढ़ साहिब शुभम अग्रवाल ने बताया कि आरोपी शिवा के खिलाफ लूटपाट के कुल 89 मामले दर्ज हैं। आरोपी बड़े स्तर पर लूटपाट का रैकेट चलाता था और उसके संपर्क में अन्य अपराधी भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश और उनकी गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई