Accident: पटियाला में थार का कहर… नशे में धुत चालक ने कई लोगों को उड़ाया, महिला की मौत, दो की टांगे टूटी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पंजाब के पटियाला में थार ने जमकर कहर बरपाया। नशे में धुत थार चालक ने कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई और दो लोगों की टांगें टूट गई।

Drunk Thar driver hit scooter killing a woman two injured in Patiala accident news

पटियाला में गांव सिद्धूवाल के नजदीक राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पास भयानक एक्सीडेंट हुआ। यहां एक तेज रफ्तार थार ने कहर बरपा दिया। नशे में धुत गाड़ी चालक ने कई लोगों को टक्कर मारी, जिससे दो लोगों की टांगें टूट गई और स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान सुखविंदर कौर (45) के तौर पर हुई है। वहीं जो दो लोग घायल हुए हैं वे प्रवासी मजदूर हैं।

जानकारी के मुताबिक मृतका सुखविंदर कौरथापर कॉलेज की कर्मचारी थी। वह पिछले 10-12 साल से कॉलेज में केयर टेकर का काम कर रही थी। मृतका गांव बख्शीवाल की रहने वाली थी। जिस समय हादसा हुआ उस समय थार में तीन लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि तीनों शराब के नशे में थे। हादसे के बाद लोगों ने थार चालक को पकड़ लिया और जमकर पीटा भी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। वहीं आरोपी के दोनों साथी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी थार चालक एनआरआई है। वहीं पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पटियाला के सरकारी राजिंदरा हॉस्पिटल भेजा है।

लोगों ने बताया कि थार सवार लोग नशे में थे। पकड़ा गया युवक एनआरआई है। मृतक महिला सुखविंदर कौर के घरवालों ने थाने के बाहर हंगामा किया, उनका कहना था कि पुलिस कार्रवाई करने में लापरवाही बरत है। इस मौके पर थाना इंचार्ज सुखदेव ने कहा कि हमने युवक का मेडिकल करवाकर जरूरी कार्रवाई की है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई